कटनी जिले की ग्राम पंचायत ताली रोहनिया में श्री नंद गोपाल गौशाला में गायों के आहार एवं रखरखाव सहित सीसीटीवी कैमरे के पुख्ता इंतजाम*
chief editor- neeraj pandey
कटनी जिले की ग्राम पंचायत ताली रोहनिया में श्री नंद गोपाल गौशाला में गायों के आहार एवं रखरखाव सहित सीसीटीवी कैमरे के पुख्ता इंतजाम*
कटनी – जिले के ग्राम पंचायत ताली रोहनिया में स्थित श्री नंद गोपाल गौशाला की स्थिति बेहद चौंकाने वाली है। हम आपको बताते चलें कि ताली रोहनिया में संचालित इस गौशाला में लगभग 305 नंग गौवंश दर्ज है। इनके बेहतर रखरखाव और खान पान सहित इनके समय-समय पर इलाज की उचित व्यवस्था होने के कारण बड़ी संख्या गायों की समिति प्रबंधक द्वारा देखभाल की जाती है इस मामले में क्षेत्र के समाजसेवियों ने बताया कि ग्राम पंचायत ताली रोहनिया में विगत वर्षों से गौशाला संचालित है और इसके बेहतर रखरखाव हेतु प्रबंधक द्वारा विभिन्न प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। पशुओं के इलाज हेतु प्रत्येक सप्ताह पशु चिकित्सक के द्वारा पशुओं को बेहतर इलाज दिया जाता है साथ ही पशुओं के आहार एवं चारा भूसा भी पर्याप्त मात्रा में दिया जाता है। पशुओं की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे के द्वारा भी निगरानी की जाती है। गौशाला प्रबंधक ने स्वयं बताया की हमारे द्वारा गौशाला में गोवंश को लेकर विभिन्न प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं अगर हम अन्य गौशालाओं की बात करें तो हर दूसरे– तीसरे दिन भूख और इलाज के अभाव में गायों की मौत हो रही है। कागजों में गौवंश सुरक्षित दिखाए जाते है,जबकि वास्तविकता में गायें सड़कों पर या फिर गौशालाओं में दम तोड़ रही है। लेकिन सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिसके चलते हमारे द्वारा गायों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
संपर्क सूत्र 9926659923 9752047043

Comments
Post a Comment