बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का पुनर्गठन कर युवा कांग्रेस को मजबूत करेंगे।नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर बताया पूरा ब्लू प्रिंट

 Chief editor- Neeraj Pandey 

बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं  का पुनर्गठन कर युवा कांग्रेस को मजबूत करेंगे।नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर बताया पूरा ब्लू प्रिंट



कटनी।भारतीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।आयोजित वार्ता में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने अपने कार्यकाल में हुई उपलब्धियां बताई जैसे करोना काल में जनसेवा,जनहित याचिका के माध्यम से जिला अस्पताल में सीटी स्केन मशीन,प्लाज़्मा मशीन,अनेकों जन आंदोलन,आदि की जानकारी दी व बताया की नवीन दायत्व को भी पूरी ज़िम्मेदारी पूर्वक निभाएँगे।उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सोच के कारण आज लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कराये जा रहे संगठन चुनावों से देश भर में नया और मजबूत नेतृत्व निकल कर सामना आया है।कटनी का नवनियुक्त नेतृत्व भी राहुल गांधी के बताए हुए रास्ते पर चल जनहितैषी कार्यों के माध्यम से कांग्रेस की सोच को घर घर तक पहुंचाएगा।वोट चोरी के मुद्दे को भी घर घर पहुँचाने की बात रखी एवं कटनी जिले में भाजपा के जन प्रतिनिधियों की कार्यगुज़ारी को को भी लगातार उजागर करने की बात की उन्होंने जिले के समस्त वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के प्रति चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने हेतु आभार व्यक्त किया,व सभी पदाधिकारियों को पार्टी हित में कार्य करने की बात कही।नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल द्वारा पूर्व अध्यक्ष अंशु मिश्रा के प्रति विशेष आभार ज्ञापित किया व बताया की अंशु मिश्रा के साथ छात्र राजनीति के समय से जुड़कर अनेकों ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष किया,और आज जिले के छोटे से ग्राम से जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर निर्वाचित हो सका उन्होंने तमाम वरिष्ठ नेताओं एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया।इसराइल ने जिले के शिक्षित युवाओं के रोज़गार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया व बताया की कटनी का युवा अनेकों प्लांट होने के बाद भी पलायन कर रहा है।अस्पतालों में डाक्टरों की कमी है,लॉ कालेज एवं अन्य महत्वपूर्ण कोर्स प्रारंभ करने की आवश्यकता है।शासकीय मेडिकल कॉलेज की आस आज भी जनता लगाये बैठी है।सभी ज्वलंत मुद्दों पर सड़क पर उतर के प्रदर्शन करेगी युवा कांग्रेस साथ ही बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या राधेलिया,एन एस यू आई जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा प्रदेश सचिव अजय खटिक शशांक गुप्ता, नव नियुक्त मुड़वारा विधानसभा अध्यक्ष सचिन गर्ग, बहोरीबंद अध्यक्ष दीपक यादव,बड़वारा अध्यक्ष शैलेश जयसवाल,विजय.गढ़ अध्यक्ष शुभम साहू,ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग दहिया,अंशुल राजपूत समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विश्वसनीय खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 

9926659923,9752047043

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र