कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र

 Chief editor - neeraj pandey 


कटनी मुड़वारा के विधायक  संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र

हम आपको बता दें कि असमय हुई बारिश के कारण किसानों की धान की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है नुकसान की खबरें लगातार कटनी मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल जी के पास किसानों के द्वारा पहुंच रही थी फलस्वरुप   विधायक श्री संदीप जायसवाल जी जीने  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को एक पत्र लिखा है और उस पत्र में किसानों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया है किसानों की इस समस्या का  जिक्र करते हुए यह कहा गया है अकारण और असमय हुई बारिश के चलते किसानों की फसल को भारी नुकसान झेलना पड़ा है अतः मुख्यमंत्री जी इस नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा  दिलाए जाने

की कृपा करे इस ताकि उनकी तकलीफ कुछ तो कम हो सके कटनी मुड़वारा के विधायक श्री संदीप जायसवाल जी के इस कदम की लगातार सराहना हो रही है एक सच्चे जनप्रतिनिधि का यही दायित्व होता है कि अपनी जनता की समस्या को तत्काल समझ कर उस समस्या का तत्काल निवारण करने के लिए कदम उठाए  हमारे कटनी मुड़वारा के  विधायक संदीप जायसवाल जी  के द्वारा भेजे हुए पत्र में तत्काल फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है

*👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट*

*👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे*

*👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923*

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले