तंग आकर पत्नी ने किया ऐसा काम की सुनकररूह कांप जाए क्या है मामला
तंग आकर पत्नी ने किया ऐसा काम
की सुनकर रूह कांप जाएलव मैरिज
के बाद गैरमर्दों संग सोने मजबूर करता था पति
बहोरीबंद पुलिस की गिरफ्त में कातिल महिला
- लव मैरिज के 6 साल बाद पति गैर मर्दों से संबंध बनाने के लिए कहता था, 1 अक्टूबर की रात भी वह पत्नी को पराये आदमी के पास भेजना चाह रहा था, इसी को लेकर झगड़ा हुआ था। दरिंदगी से तंग आकर पत्नी किरण ने सोते समय सुहाग का गला घोंट दिया...कटनी के बहोरीबंद से सामने आए खौफनाक मामले ने सबको हैरान कर दिया है।
- कटनी: प्यार, इजहार और 6 साल पहले लव मैरिज के बाद पति एकदम से दरिंदा बन गया । वह पत्नी को गैर मर्दों के पास जाने मजबूर करने लगा। पत्नी सहती रही, लेकिन 1 अक्टूबर की रात उसका सब्र टूट गया, जब पति फिर से किसी पराए संग सोने को मजबूर कर रहा था। दो मासूम बच्चों की मां ने गहरी नींद में ही अपने सुहाग का गलाघोंट कर काम तमाम कर दिया! मामला बहोरीबंद का है, जिसका खुलासा अब हुआ है।
- कटनी जिले के बहोरीबंद में 19 दिन पहले हुई एक युवक की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। जिसे बीमारी या आत्महत्या समझा जा रहा था, वह असल में एक ठंडे दिमाग से की गई हत्या निकली है। कातिल कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ही है, जिसने अपने पति को गमछे से गला घोंटकर मार डाला। आरोपी पत्नी ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। उसने बताया कि उसका पति अनोज चौधरी (32) उससे आए दिन मारपीट करता था और उसे गैर मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था।
- 19 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
- पुलिस के मुताबिक 1 अक्टूबर को सिमरापटी गांव के अनोज चौधरी की घर में संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। पत्नी किरण चौधरी ने सभी को बताया था कि अनोज कुछ दिनों से बीमार था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआती तौर पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। लेकिन 19 दिन बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे केस की दिशा बदल दी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अनोज की मौत का कारण 'लिंगेचर मटेरियल' (किसी चीज से कसकर बांधने या गला घोंटने) से दम घुटना था।
- परिवार ने बताया संबंधों का राज, कड़ाई से टूटी किरण
- रिपोर्ट आते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। परिवार वालों ने बताया कि अनोज और उसकी पत्नी किरण के बीच संबंध अच्छे नहीं थे और आए दिन झगड़ा होता था। शक की सुई सीधे पत्नी किरण पर गई। पुलिस ने जब किरण से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
- कत्ल की रात पति गैर मर्द के पास भेज रहा था
- किरण ने पुलिस को बताया कि उसका पति अनोज उसे दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था, जिसका वह हमेशा विरोध करती थी। 1 अक्टूबर की रात भी पति उससे इसी तरह की बात कर रहा था, जिसे उसने साफ इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच भयंकर विवाद हुआ। तभी किरण ने पति की हत्या करने का मन बना लिया और रात में सोते समय गमछे से उसका गला घोंटकर उसे मार डाला।
*👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट*
*👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे*
*👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923*
Comments
Post a Comment