ग्राम पंचायत सचिव जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी कटनी और जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के आदेश को दिखा रहे ठेंगा
ग्राम पंचायत सचिव जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी कटनी और जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के आदेश को दिखा रहे ठेंगा
हम आपको बता दें कि कटनी जनपद पंचायत से सटी ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द सचिव की समस्या से लगभग एक माह से भी ऊपर से पीड़ित है पंचायत सरपंच छुट्टू कोल के बताएं अनुसार यह समस्या जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी से भी बताई गई और उनसे इस मामले में शिकायत भी की गई थी शिकायत के बाद उन्होंने खर खरी पंचायत में पदस्थ सचिव सुलेखा गुप्ता को कैलवारा खुर्द के लिए प्रभार आदेश 14/10/2025 को किया था लेकिन आज तक नहीं लिया गया प्रभार पंचायत सचिव अपने उच्च अधिकारी के आदेश को कहां मानते है या यूं कहें कि पंचायत सचिव के हौसले इतने बुलंद होते है कि वे अपने उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए आदेश का पालन भी नहीं करते हैं इससे यह स्पष्ट होता है की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी का पंचायत सचिवों पर कोई नियंत्रण नहीं है यह बात इसलिए भी कहीं जा सकती है कि यदि किसी सचिव ने अपने उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए लिखित आदेश का पालन नहीं किया हैं तो उन पर आज दिनांक तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों नहीं की है सवाल यह भी उठता है कि सचिव और मुख्य कार्य पालन अधिकारी के इस रवैए से पंचायत परेशान है सरपंच शिकायत करते-करते उनके हौसले पस्त हो जाते हैं लेकिन जनपद पंचायत कटनी में यह देखा गया है कि अधिकारी सदैव अपने कर्मचारियों का ही पक्ष लेते हैं और उनका बचाव करते हैं इनके इसी रवैया के कारण ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द पिछले लगभग डेढ़ माह से सचिव की समस्या से ग्रसित है दीपावली का त्यौहार भी निकल गया है लेकिन आज दिनांक तक कोई भी भुगतान नहीं हो पाया है
*👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट*
*👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे*
*👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923*


Comments
Post a Comment