घर से रूठी नाबालिग तो पहुँच गई गुजरात मजदूरी करके करने लगी अपना गुजारा कोतवाली पुलिस की तत्परता से पांच माह से लापता बालिका को गुजरात से कटनी लाकर किया घरवालों के हवाले

घर से रूठी नाबालिग तो पहुँच गई गुजरात मजदूरी करके करने लगी  अपना गुजारा  कोतवाली पुलिस की तत्परता से पांच माह से लापता बालिका को गुजरात से  कटनी लाकर किया घरवालों  के  हवाले  

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक, बालिकाओं की सकुशल दस्तयावी हेतु सतत् अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर से लापता हो गई है। फरियादिया ने संदेह व्यक्त किया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपहृता के पास मोबाइल न होने से संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा था, परंतु पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयासों से यह जानकारी प्राप्त हुई कि बालिका गुजरात में है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बालिका से संपर्क स्थापित करके सकुशल दस्तयाब कर कटनी लाया गया और आज 13 अक्टूबर 2025 को उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।


थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय ने नाबालिग बालिका की काउन्सलिंग कर उसे समझाइश दी गई। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह घर से नाराज होकर स्वयं गुजरात चली गई थी और वहाँ मजदूरी का कार्य कर रही थी। बाद में माता-पिता की याद आने पर फोन लगाकर संपर्क किया। बालिका ने अपने साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से इंकार किया है। बालिका को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने कोतवाली पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राखी पाण्डेय, उनि. कुलदीप सिंह, नेहा मौर्य, म.आर. रूपाली यादव, आर. दिनेश सेन की अहम भूमिका रही।

👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ 

  चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे    9926659923

  ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी            9752047043

👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे

👉संपर्क सूत्र=, 9926659923

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र