10 साल बड़ी शिक्षिका ने युवक और मां को किडनैप कर पीटा, वीडियो किया वायरल,

 

10 साल बड़ी शिक्षिका ने युवक और मां को किडनैप कर पीटा, वीडियो किया वायरल,शादी से इनकार' का खौफनाक बदला

उम्र में 10 साल बड़ी शिक्षिका के शादी के प्रपोजल को ठुकराना एक युवक को भारी पड़ गया। शिक्षिका ने बीएमडब्यू गाड़ी से दोनों को अगवा कर बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर दी। घटना 4 महीने पुरानी है। लेकिन​ शिक्षिका ने इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया

जबलपुर: उम्र में दस साल बडी शिक्षिका के शादी का प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए युवक ने दूसरी युवती को विवाह कर लिया था। महिला शिक्षिका और उसके सहयोगी रास्ते से जबरदस्ती युवक और उसकी मां को कार में बैठाकर ले गए और उनके साथ मारपीट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपी महिला शिक्षिका व उनके सहयोगियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।


संजीवनी नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतनु घोष उम्र 32 साल निवासी ग्वारीघाट प्राइवेट जॉब करता है। सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती क्षितिज मॉडल स्कूल धनवंतरी नगर की शिक्षिका रानू शर्मा उम्र 42 से हुई थी। दोनों मोबाइल से एक दूसरे को कॉल लगाकर बात करने लगे।

एक साल पहले शिक्षिका ने विवाह का प्रस्ताव रखा था


शिक्षिका को आवश्यकता होने पर उसने साल 2022 में 50 हजार रुपए नगद दिए। इसके बाद जब शिक्षिका पैसा मांगती तो कभी नकद तो कभी ऑनलाइन देता था। शिक्षिका ने उसके समक्ष वर्ष 2024 में शादी का प्रस्ताव रखा। उम्र में 10 साल बड़ी होने के कारण युवक ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद भी शिक्षिका लगातार युवक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। उसने दिसम्बर 2024 में दूसरी युवती से विवाह कर लिया।

4 महीने पहले की घटना, अब वीडियो वायरल कर दिया


शिक्षिका व उसके सहयोगियों ने 21 मई 2025 की रात को धनवंतरी नगर चौक पर सफेद कलर की बीएमडब्ल्यू गाड़ी उसकी बाइक के सामने लगा दी। इसके बाद शिक्षिका और उसके सहयोगी उसे तथा उसकी मां को जबरदस्ती कार में बैठाकर क्षितिज मॉडल स्कूल ने गए। स्कूल की महिला मंजिल में स्थित बालकनी में बैठाकर शिक्षिका के सहयोगियों ने उसके तथा मां के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद युवक एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद उसे जानकारी लगी कि शिक्षिका व उसके सहयोगियों ने उसके तथा उसकी मां के साथ मारपीट करने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर शिक्षिका तथा उसके सहयोगी रवि सिन्हा, अभिषेक पाठक, शुभम कुशवाहा एवं अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट
👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे
👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र