शैलेन्द्र पयासी को मिला टीजीटी हिंदी सेवी सम्मान
शैलेन्द्र पयासी को मिला टीजीटी हिंदी सेवी सम्मान
कटनी - जिले की विजयराघवगढ़ तहसील के स्वतंत्र पत्रकार साहित्यकार, एवं अंक ज्योतिषी शैलेन्द्र पयासी जी को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय टीजीटी हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित किया।
जिले के विजयराघवगढ़ तहसील के युवा साहित्यकार,स्वतंत्र पत्रकार एवं अंक ज्योतिषी आदरणीय शैलेन्द्र पयासी जी को उनकी साहित्य सेवा एवं पत्रकारिता क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए टीजीटी हिंदी सेवी सम्मान दि ग्राम टुडे देहरादून प्रकाशन समूह ने सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उनके मित्र बंधुओं एवं समाज, परिवार क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर शैलेन्द्र पयासी जी को ऐसे ही निरंतर पत्रकारिता ,साहित्य में आगे बढ़-चढ़ कर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। सोशल नेटवर्क, फेसबुक, वाट्स ऐप के माध्यम से भी लगातार बधाईयां प्राप्त हो रही हैं। विजयराघवगढ़ में खुशी की लहर व्याप्त है शैलेन्द्र पयासी जी ने सभी साहित्य बंधुओं ,सभी पत्रकार साथियों एवं रिश्तेदार को बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी से ऐसे ही कृपा आशीर्वाद बनाए रखने की निवेदन किया।।
👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट
👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे
👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923
Comments
Post a Comment