कटनी नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के कार्यकाल के तीन वर्ष सफलतापूर्वक हुए पूर्ण हुये पार्षद साथियों सहित सभी नें दी बधाई के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं
चीफ एडीटर - पं नीरज पांडेय
कटनी नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के कार्यकाल के तीन वर्ष सफलतापूर्वक हुए पूर्ण हुये पार्षद साथियों सहित सभी नें दी बधाई के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं
कटनी – नगरपालिक निगम कटनी के अध्यक्ष मनीष पाठक के कार्यकाल के सफलता पूर्वक तीन वर्ष पूर्ण होने पर सभी सदस्यगण,पार्षद गण एवं नगर निगम कटनी के अधिकारियों कर्मचारियों नें श्री पाठक के कक्ष में पहुचकर उन्हे पुष्पगुच्च एवं गुल्दस्ता भेंट कर सफल कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे करनें की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और मुंह मीठा करया
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें हृदय से जताया सभी का आभार
श्री पाठक नें पार्षद साथियों एवं निगम परिवार के कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,उनके कार्यकाल के सफलतापूर्वक आज 08 अगस्त 2025 को तीन वर्ष पूर्ण हुए है,नगर के सुनियोजित विकास एवं प्रबंधन के लिए नगर निगम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,शहर की सीरत और सूरत बदलने के लिए ठोस कदम उठाने होगें तभी शहर का समुचित विकास होगा जिसमें सभी का साथ एवं सहयोग आवश्यक है,हम प्रगति के पथ पर अग्रसर है,संकल्प से लक्ष्य की ओर बढ़ना हमारा उद्देश्य है श्री पाठक ने कहा कि निगम द्वारा संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो,योजनाओं ,स्व्च्छता अभियान जैसे विशेष कार्यक्रमों को जनहित में इंगित किया जावेगा,मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि, नगरपालिक निगम कटनी द्वारा भविष्य में भी इसी सफलता और उत्साह के साथ कार्यो को आगे बढ़ाएगें ताकि जन मानस के हित में निगम मील का पत्थर साबित हो,निःसंदेह हमारा यह प्रयास सराहनीय ही नहीं प्रेरणादायक भी होगा निगमाध्यक्ष श्री पाठक नेंं सभी के सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान सदन के सदस्य श्रीमती सुमित्रा रावत,सुश्री सुशीला कोल,श्रीमती प्रभा गुप्ता,शशिकांत तिवारी,सुखदेव चौधरी,राजेश भास्कर,ओम प्रकाश बल्ली सोनी,अवकाश जायसवाल,गोविंद चावला,उमेन्द्र ओमी अहिरवार,अज्जू सोनी,सचिन बहरे, नगरपालिक निगम कटनी के उपायुक्त शैलेश गुप्ता , राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक,प्र.कार्या.अधीक्षक नागेन्द्र पटेल ए.आर.आई. शनीष रजक,लिपिक राकेश तिवारी सहित पार्षद साथियों की उपस्थिति रही
विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पं-नीरज पांन्डे ब्यूरो चीफ शैलेंद्र तिवारी*
*👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करें*
*👉संपर्कसूत्र=9752047043,9926659923*


Comments
Post a Comment