*माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए कटनी में बहने लगी विकास की गंगा,सभी डुबकी लगाने दिखे आतुर*
*माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए कटनी में बहने लगी विकास की गंगा,सभी डुबकी लगाने दिखे आतुर*
*मिलेगा मेडिकल कॉलेज..?,आगे और भी हैं विकास की है संभावनाएं...?*
*कटनी:-* मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कटनी जिले की धरा पर अपने कदम क्या रखें यहां समूचे जिले की हवा ही बदल गई। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव माइनिंग कॉनकेव में हिस्सा लेने कटनी क्या पहुंचे, कटनी ने विकास की अपार संभावनाओं को तोड़ते हुए विकास की एक ऐसी छलांग लगाई कि आज कटनी कटनी नहीं रहा बल्कि टोरंटो बन गया है। आइए कटनी, स्वच्छ हवा, सुंदर शहर, आरामदायक सड़के और ऊंची ऊंची इमारतें अब आपका स्वागत कर रही है। गरीबी भुखमरी और बेरोजगारी कटनी को अलविदा कह चुकी हैं। हां एक बात तो बताना भूल गया अगर कटनी आते समय आप हादसे का शिकार हो जाएं तो चिंता मत करिएगा आगामी 25 तारीख से कटनी में मेडिकल कॉलेज भी खुल कर शुरू हो जाएगा। अब जिले का कोई भी नागरिक बेरोजगार नहीं रहेगा.?, सबको रोजगार मिलेगा.? क्योंकि कटनी के माइनिंग कॉन्क्लेव में 56414 करोड़ के निवेश आ गए हैं..?। माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए विकास की ऐसी गंगा बहने वाली है जो कटनी को पवित्र तो करेगी ही बेरोजगारों के हाथों में रोजगार भी मिलेगा ?।
*यह कह गए सीएम*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि खनिज संसाधनों के मामले में मध्यप्रदेश कभी किसी से पीछे नहीं रहा। अब नई परिस्थितियों और संभावनाओं के अनुरूप हम मध्यप्रदेश को देश के माइनिंग स्टेट के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश का यही सही समय है। आप मध्यप्रदेश में अपना उद्योग लगाईए, बड़े सपने देखिए, इन्हें पूरा करने में हम आपकी हर संभव मदद करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों से अपील की कि दिल खोलकर मध्यप्रदेश में बेहिचक निवेश कीजिए, हम आपको निराश नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कटनी में आज हुई कॉन्क्लेव में मिले निवेश प्रस्ताव यह दर्शाते है कि देश के विभिन्न अंचलों के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश आकर्षित कर रहा है। कटनी कॉन्क्लेव से सरकार को आठ माइनिंग कम्पनियों द्वारा 56 हजार 414 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कटनी में खनिज का भंडार है। अब तो क्रिटिकल और माइनर मैटल भी मिल रहे हैं। पन्ना में हीरे मिलते हैं तो कटनी में भी सोना मिल सकता है.? ।
*मिल गया मेडिकल कॉलेज.?*
कटनी को आगामी दिनांक 25 अगस्त को बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रदेश में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेजों के साथ अस्पताल शुरू किए जा रहे हैं। राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने पर 1 रुपए में 25 एकड़ जमीन देगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष 25 अगस्त को 4 मेडिकल कॉलेजों के लिए एमओयू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग के लिए 29 तरह की अनुमतियों को कम करके मात्र 10 कर दिया गया है।
*इनके बीच हुए एमओयू*
कॉन्क्लेव में राज्य शासन ने क्रिटिकल मिनरल की खोज, प्रसंस्करण और संवर्धन के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू किया। डॉ. चंद्र शेखर सिंह एचओडी क्रिटिकल मिलरल्स, बिरांची दास डायरेक्टर एचआरएसएसईएल, श्री फ्रैंक नोबेल ए डायरेक्टर एंड जीडीएम एमपी स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन और प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने एमओयू का आदान-प्रदान किया। यह समझौता दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनी और राज्य खनन अन्वेषण एजेंसियों के माध्यम से मध्यप्रदेश को क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां देगा। खनन क्षेत्र में आर्टिफियल इंटेलीजेन्स, आईओटी, ब्लॉक चेन, रिमोट सेंसिंग के उपयोग के मद्देनजर धनबाद की टेक्समिन आईएसएम के साथ और खनिज अन्वेषण अनुसंधान के लिए भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल के साथ भी एमओयू साइन हुआ। इस तरह से आप देख सकते हैं कि आप एक सर्व सुविधा युक्त कटनी जिले के निवासी हैं। अब शिकवा शिकायत करने का सारा झंझट ही खत्म हो गया है, कटनी निवासियों को अब वह हर सुख सुविधा मुहैया होगी जिसकी दरकार है.?कटनी में अब कोई कमी है चारों दिशाओं में गंगा का प्रवाह सुचारू रूप से कर दिया गया है .?। हमारे प्रिय जनप्रतिनिधियों जो स्वयं को जिले का पालनहार, कर्णधार कहलवाना पसंद करते हैं और प्रदेश के उर्जावान यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने तो यहां विकास की हर संभावनाओं को पीछे छोड़ते हुए विकास गंगा का प्रवाह निर्वाध्य कर दिया है ..? उम्मीद है कटनी जिला वासियों को अब राहत की स्वांस जरुर मिल गई होगी .?
लेखक -हजारी लाल जाट वरिष्ठ पत्रकार कटनी
*👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट*
*👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे*
*👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923*

Comments
Post a Comment