शातिर चोर आया माधव नगर पुलिस की गिरफ्त में भोपाल समेत कई जिलों में दी थी चोरी की वारदात को अंजाम

 भोपाल समेत कई अन्य जिलों में दी थी  चोरी  की वारदात को अंजाम   नकबजन चोर हुआ माधव नगर पुलिस की गिराफ्त में पुलिस कप्तान के द्वारा नगद इनाम पुरस्कार करने  की गई घोषणा

कटनी पुलिस कप्तान की जानकारी अनुसार- प्रार्थी धर्मराज गोस्वामी पिता स्व. परमानंद गोस्वामी उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम पजहाडी निवार द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 26/06/25 को दिन 10:30 बजे घर से अपने मझले भाई राम सुमिरन गोस्वामी के घर ग्राम तखला गया था घर पर बच्ची सबिता थी जो 11:30 बजे घर पर ताला लगा कर निवार स्टेशन से मेमो ट्रेन से अपनी छोटी बहन के यहां कटनी गई थी में अपने बेटे निलेश कुमार को लेकर अपने घर निवार आया तो अपने घर की बाऊन्ड्री के गेट का ताला खोल कर अन्दर गया देखा तो घर के सामने के कमरे का दरवाजा मे लगा ताला टूटा था कमरे के अन्दर गया तो पहले कमरे में रखी अलमारी जिसमें कपडे बाहर फैले हुए थे दूसरे कमरे में देखा तो मेरी काले रंग की पेटी का ताला टूटा था उसका सामान भी बाहर बिखरा पडा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चाँदी के जेवरात व नगदी दिन मे घर के अन्दर घुस कर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अप.क्र. 580/25 धारा 331 (3), 305 बीएनएस पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में विवेचना के दौरान एफ.एस.एल. की टीम द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। एफ.एस.एल. टीम एवं सायबर सेल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये, जिससे बाहर के व्यक्ति द्वारा घटना को घटित करना प्रकाश मे आया। जिसमें अलग-अलग टीम का गठन कर आरोपियो  की तलाश हेतु अलग-अलग स्थानो पर रवाना किया गया, जिसमे  घटना का प्रमुख आरोपी सचिन पारधी को जिला भोपाल में गिरफ्तार किया गया। जिसनेअपने साथी के साथ निवार जिला कटनी में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवरात सुनार कमल सोनी निवासी आष्टा जिला सिहोर को बेच दिया है। टीम द्वारा कमल सोनी को आष्टा जिला सिहोर से गिरफ्तार किया गया। जो बताया कि आरोपी सचिन पारधी द्वारा दिये गये चोरी के जेवरात को गला दिया है। गला हुआ कुल 44 ग्राम सोना कमल सोनी निवासी आष्टा जिला सिहोर से बरामद किया गया। आरोपी कमल सोनी द्वारा साक्ष्य मिटाने एवं चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सचिन पारधी के साथ घटना घटित करने वाला एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। सचिन पारधी के जिला भोपाल व अन्य स्थानो मे  भी नकबजनी के कई अपराध हैं। आरोपी सचिन पारी नकबजनी के अपराध घटित करता है।

सराहनीय भूमिका - कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक नेहा मौर्य चौकी प्रभारी निवार, उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी चौकी प्रभारी खितौली, उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी खिरहनी उप निरीक्षक दिनेश करोसिया, सउनि रमाकान्त दुबे, आर 352 अरविन्द कुशवाहा, आर सुभाष यादव व फिगर प्रिंट प्रभारी अखिलेश प्यासी एवं सायबर सेल टीम उप निरी० रूपेन्द्र राजपूत, आर अजय शंकर,आर सतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

जनता की आवाज न्यूज़ कटनी से ब्यूरो चीफ शैलेंद्र   तिवारी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र