ग्राम पंचायत देवरी हटाई का मामला

 सचिव,सरपंच अपने देवरी हटाई उपसरपंच की दुकान से ही खरीद रहे हजारों लाखो की सामग्री..कर रहे मोटी कमाई

सरपंच और सचिव के बिना ही सील साइन किए हुए लग रहे हैं बिल


उपसरपंच के ट्रेडर्स के नाम से ही लगाये जा रहे बिल और निकली जा रही राशी



कटनी : देवरीहटाई उपसरपंच गजब ढह रहे अपनी  ही पंचायत को बेच रहे हजारों - लाखो की सामग्री,जनपद कटनी की ग्राम पंचायत देवरी हटाई मे वर्तमान मे समय के उपसरपंच की दुकान से ही सचिव व सरपंच के द्वारा भवन निर्माण की हजारों रूपये की सामग्री खरीदी जा रही व खुल क़र सचिव अपने चहेते उपसरपंच के बिलो को पास क़र मोटी कमाई कराने का काम किया जा रहा है गौरतलब है की देवरी हटाई ग्राम पंचायत मे चुने गये  उपसरपंच के पद आसीन जिनकी दुकान के.पी. ट्रेड्स नाम से है उन्ही की दुकान से सचिव कृष्ण पटेल  व सरपंच 20 लाख रूपये से निर्माण हो रहे मंगल भवन व जगह मे मटेरियल खरीदा जा रहा है इसका खुलासा एक बिल से हुआ जो की देवरी हटाई पंचायत मे 20 जून 2025 को बिल आई डी क्रमांक 15868704 मे 40,000 (चालीस हजार रूपये ) लगाया है इस बिल मे सरपंच/सचिव के सील साइन भी नहीं किये गये है जबकि अन्य खर्चा के बिलो मे बकायदा सील साइन है

सचिव का कहना है

इस विषय मे ज़ब देवरी हटाई सचिव कृष्ण पटेल से जानकारी लेनी चाही गई तो उनके द्वारा कहा गया की के पी ट्रेडर्स उपसरपंच की दुकान से सामान खरीदा गया है व भुगतान किया गया है

एडीटर- नीरज पांडेय 

ब्यूरो चीफ -शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र