प्रिय दर्शनी बस‌स्टैड आटो रिक्शा चालक संघ के द्वारा अक्ष्यक्ष पद का निर्विरोध चुनाव संपन्न*

 *प्रिय दर्शनी बस‌स्टैड आटो रिक्शा चालक संघ के द्वारा अक्ष्यक्ष पद का निर्विरोध चुनाव संपन्न* 


कटनी- प्रिय दर्शनी बस‌स्टैड आटो रिक्शा चालक संघ के द्वारा सर्व सहमति के साथ हमेशा की तरह एक जुटता का प्रतीक दिखाते हुए पूर्व बस स्टैंड आटो रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष पद पर आसीन मिलन सार अपने पद पर कर्मस्ठसील सभी आटो चालक भाईयों के दुःख सुख में कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने वाले राजेंद्र रजक को पुनः अध्यक्ष पद  मनोनीत किया गया।

मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थित 

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज पांडे,अंकित मिश्रा  (ट्रांसपोर्ट बस औनर ), भूतपूर्व शिक्षक रामनरेश त्रिपाठी जी( जय हिन्द आटो चालक संघ जिला अध्यक्ष), एवं आटो रिक्शा चालक संघ जिला अध्यक्ष राज सिंह (बड़े भाई), वरिष्ठ पत्रकार हजारीलाल जाटव ,एवं राजेश तिवारी, आटो संघ के सभी पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में आटो चालकों बस स्टैंड व्यापारीसंघ की उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम को सफलतापूर्व संचालित करते हुए सर्वप्रथम पधारे हुए मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाते हुए। स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात राज सिंह बड़े जिला अध्यक्ष के द्वारा बस स्टैंड अध्यक्ष को प्रहस्ति पत्र दिया गया । इस खुशी के अवसर पर ऑटो चालक संघ एक दूसरे से गले मिलकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सभी ने बधाई दी ।इसी कड़ी में अंत में राज सिंह बड़े के द्वारा भी नव निर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए अपने पद मार्ग पर हमेशा आगे बढ़े बस स्टैंड के साथ-साथ पूरे जिले में आटो चालको का नाम रोशन करे अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों एवं ऑटो चालकों का तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र