Posts

Showing posts from October, 2025

युवा कांग्रेस ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया।

Image
 Chief editor- Neeraj Pandey  माल्यार्पण करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंशुमश्रा युवा कांग्रेस ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया। संकड़ों जरूरत मंद महिलाओं को हुए कंबल वितरित। कटनी।भारत देश में विपक्ष के नेता जिन्हे माँ दुर्गा कहकर संबोधित करते थे ऐसी भारत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को कांग्रेस की युवा इकाई युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने सेवा दिवस के रूप में मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत में समस्त उपस्थित जनों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित की,तत्पश्चात जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के आयोजन में सैंकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को आने वाली भीषड़ ठंड को दृष्टिगत रखते हुए गर्म कंबल वितरित किए गए।अंशु मिश्रा ने बताया कि इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाता था उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर अपने सशक्त नेतृत्व का उदाहरण पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया था।इंदिरा गांधी की प्रमुख उपलब्धियों में भूमि सुधार,बैंकों का राष्ट्रीयकरण,शहरी संपत्ति क...

ग्राम पंचायत सचिव जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी कटनी और जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के आदेश को दिखा रहे ठेंगा

Image
  ग्राम पंचायत सचिव जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी कटनी और जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के आदेश को दिखा रहे ठेंगा  हम आपको बता दें कि कटनी जनपद पंचायत से सटी ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द  सचिव की समस्या से लगभग एक माह से भी ऊपर से पीड़ित है  पंचायत सरपंच छुट्टू कोल के बताएं अनुसार यह समस्या जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  से भी बताई गई और उनसे इस मामले में शिकायत भी की गई थी शिकायत के बाद उन्होंने  खर खरी पंचायत में पदस्थ सचिव सुलेखा गुप्ता को कैलवारा खुर्द के लिए प्रभार आदेश 14/10/2025 को किया था  लेकिन आज तक नहीं लिया गया प्रभार पंचायत सचिव  अपने उच्च अधिकारी के आदेश को कहां मानते है  या यूं कहें कि पंचायत सचिव के हौसले इतने बुलंद होते है कि वे अपने उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए आदेश का  पालन भी नहीं करते हैं इससे यह स्पष्ट होता है की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी का पंचायत सचिवों पर कोई नियंत्रण नहीं है यह बात इसलिए भी कहीं जा सकती है कि यदि किसी सचिव ने अपने उच्च अधिकारियों के द्वारा दि...

सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं आखिर प्रोफेसर रत्नेश किशोर वर्मा निरपराध साबित हुए

Image
  सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं आखिर प्रोफेसर रत्नेश किशोर वर्मा निरपराध साबित हुए हम आपको बता दें कि पिछले दो वर्ष पूर्व वर्ष 2023 में बरही कालेज के प्रोफेसर रत्नेश किशोर वर्मा के उपर महिला उत्पीडन का आरोप लगा था।जो कि शिक्षा जगत को शर्मसार और कलंकित करने वाली घटना थी जो कि कटनी जिला ही नही बल्की पूरे प्रदेश में इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। ऐसी घटना दोबारा ना घटित हो इसी कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने ट्वीट कर ऐसी घटना की कड़ी निंदा भी की थी। एवं तत्कालीन कलेक्टर कटनी को आदेशित किया गया था कि इस घटना की निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए   तात्कालिक  कलेक्टर कटनी के द्वारा जांच कमेटी का गठन कर जांच करवाई गई। प्रोफेसर वर्मा के कहे अनुसार उस कमेटी ने मुझे केवल तीन दिन का समय दिया और आखिरी तीसरे दिन के कुछ घंटों में कमेटी के द्वारा मुझे मेरी सच्चाई जाने बिना ही  दोषी करार दे दिया और तत्काल प्रभाव से मुझे निलंबित कर दिया गया। परंतु यह मामला जितना सुनने में आसान था वह इतना आसान नहीं था। इसी कारण यह मामला  माननीय न्याय...

वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद बड़गैया जी की धर्म पत्नी और भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री और वरिष्ठ नेता श्री विनोद बड़गैया जी की माता जी का स्वर्गवास हो गया है आगे की जानकारी इस प्रकार है

Image
  श्रीमती मन्नी बाई बड़गैया  स्वर्गवास दिनांक 21/10/2025 वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद बड़गैया  जी की धर्मपत्नी और भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता विनोद बड़गैया जी कि माता जी का स्वर्गवास दिनांक 21/10/2025 को हो गया है जिसका अग्नि  संस्कार दिनांक 22/10/2025 को  इलाहाबाद ( प्रयागराज) से संपन्न हुआ है शेष कार्य निज निवास  लखेरा विवेकानंद वार्ड नंबर 37 बड़ी खेरमाई  मंदिर के पीछे  से संपन्न होगा अतः आगे का कार्यक्रम जिसमें गंगा जली पूजन और तेरहवीं शामिल है वह दिनांक 03/11/2025 को  उनके निज निवास लखेरा से संपन्न होगा अतः आप सब को सूचनार्थ 

ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द जूझ रहा सचिव की समस्या से अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान कैसे हो समाधान

Image
 ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द जूझ रहा सचिव की समस्या से अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान कैसे हो समाधान हम आपको बता दें कि यह मामला कटनी से सटी पंचायत ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द का है सरपंच छुट्टू के कहे अनुसार जनपद पंचायत कटनी के अधिकारियों की निष्क्रियता और असंवेदनशीलता के चलते ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में आज दिनांक तक किसी भी सचिव ने प्रभार नहीं लिया है हम आपको बता दे कि यह ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में पूर्व से ही एक स्थाई सचिव अंजना शुक्ला पदस्थ  है लेकिन पिछली दिवाली को भी उनको समस्या होने के कारण पंचायत द्वारा किए कार्यों का भुगतान नहीं हो पाया था और इस दिवाली में भी उनके पैर में समस्या होने के कारण लगभग एक माह से ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में कोई भी सचिव नहीं है जो विकास कार्य कराए भी गए हैं उनके भी भुगतान लंबित है यहां तक की त्यौहार के पहले की गई सफाई का भी भुगतान आज दिनांक तक बाकी है आज की स्थिति में यदि यह कहे कि ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द में कोई भी व्यक्ति पंचायत के नाम से कार्य करने को तैयार नहीं है यहां  की स्थिति इतनी  दयनीय हो चुकी है कि एक नए सचिव सुलेखा...

तंग आकर पत्नी ने किया ऐसा काम की सुनकररूह कांप जाए क्या है मामला

Image
  तंग आकर पत्नी ने किया ऐसा काम  की सुनकर रूह  कांप जाए लव मैरिज  के बाद गैरमर्दों संग सोने  मजबूर करता था पति               बहोरीबंद पुलिस की गिरफ्त में कातिल महिला  लव मैरिज के 6 साल बाद पति गैर मर्दों से संबंध बनाने के लिए कहता था, 1 अक्टूबर की रात भी वह पत्नी को पराये आदमी के पास भेजना चाह रहा था, इसी को लेकर झगड़ा हुआ था। दरिंदगी से तंग आकर पत्नी किरण ने सोते समय सुहाग का गला घोंट दिया...कटनी के बहोरीबंद से सामने आए खौफनाक मामले ने सबको हैरान कर दिया है। कटनी:   प्यार, इजहार और 6 साल पहले लव मैरिज के बाद पति एकदम से दरिंदा  बन गया । वह पत्नी को गैर मर्दों के पास जाने मजबूर करने लगा। पत्नी सहती रही, लेकिन 1 अक्टूबर की रात उसका सब्र टूट गया, जब पति फिर से किसी पराए संग सोने को मजबूर कर रहा था। दो मासूम बच्चों की मां ने गहरी नींद में ही अपने सुहाग का गलाघोंट कर काम तमाम कर दिया! मामला बहोरीबंद का है, जिसका खुलासा अब हुआ है।   कटनी जिले के बहोरीबंद में 19 दिन पहले हुई एक युवक की मौत की गुत्थी सुलझ गई ह...

CM मोहन यादव पहुंचे चित्रकूट, मंदाकिनी तट पर किया दीपदान, पूर्व MLA के आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Image
CM मोहन यादव पहुंचे चित्रकूट, मंदाकिनी तट पर किया दीपदान, पूर्व MLA के आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि सतना:   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे। दीपावली मेले के अवसर पर उन्होंने आरोग्य धाम स्थित मां मंदाकिनी के पंचवटी घाट पर विधि-विधान से दीपदान किया और प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने संतों और प्रबुद्धजनों से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि चित्रकूट का विकास उसकी ऐतिहासिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को सुरक्षित रखते हुए किया जाएगा। अप्रैल तक पूरे होंगे 2800 करोड़ के कार्य आरोग्यम में आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री ने संतों और स्थानीय प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट के विकास के लिए 2800 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें अगले साल अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने विकास की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए कहा, 'चित्रकूट में बड़े निर्माण कार्यों की आवश्यकता नहीं है। हमारा मुख्य ध्यान मां मंदाकिनी को स्वच्छ और सदानीरा बनाए रखने, भगवान कामतानाथ के सुगमता से दर्शन सुनिश्चित ...

10 साल बड़ी शिक्षिका ने युवक और मां को किडनैप कर पीटा, वीडियो किया वायरल,

Image
  10 साल बड़ी शिक्षिका ने युवक और मां को किडनैप कर पीटा, वीडियो किया वायरल, शादी से इनकार' का खौफनाक बदला उम्र में 10 साल बड़ी शिक्षिका के शादी के प्रपोजल को ठुकराना एक युवक को भारी पड़ गया। शिक्षिका ने बीएमडब्यू गाड़ी से दोनों को अगवा कर बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर दी। घटना 4 महीने पुरानी है। लेकिन​ शिक्षिका ने इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया जबलपुर: उम्र में दस साल बडी शिक्षिका के शादी का प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए युवक ने दूसरी युवती को विवाह कर लिया था। महिला शिक्षिका और उसके सहयोगी रास्ते से जबरदस्ती युवक और उसकी मां को कार में बैठाकर ले गए और उनके साथ मारपीट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपी महिला शिक्षिका व उनके सहयोगियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। संजीवनी नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतनु घोष उम्र 32 साल निवासी ग्वारीघाट प्राइवेट जॉब करता है। सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती क्षितिज मॉडल स्कूल धनवंतरी नगर की शिक्षिका रानू शर्मा उम्र 42 से हुई थी। दोनों मोबाइल से एक दूसरे को कॉल लग...

बरही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हाथ लगा गांजा का जखीरा देखिये क्या है पूरा मामला

Image
बरही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हाथ लगा गांजा का जखीरा देखिये क्या है पूरा मामला   कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कटनी जिले में लगातार हो रही चोरियों को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सरप्राइज वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियोंकी धरपकड़ हेतू लगाने के आदेश दिए थे। जिस आदेश के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं  अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस विजयराघवगढ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में अवैध गांजा के विरुद्ध थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव एवं बरही खितोली पुलिस स्टाफ के द्वारा दिनांक 15/10/ 2025 को ग्राम कर्चुलियान में खितोली -चंदिया रोड कर्चुलियान घाट के पास सरप्राइज चैकिंग आधी रात मे चंदिया तरफ से खितौली की तरफ आ रही दो बुलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP18ZE9544 और MP18GA5582 पुलिस को देखकर वाहन लोटाकर भागने का का प्रयास किया जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया चेक करने पर दोनों पिकअप वाहन में पीछे खिलौने भरे हुए थे जिसमें खिलौने के नीचे दोनों पिकअप में तीन– ...

*शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को संवारने निगम के सराहनीय प्रयास*

Image
  शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को संवारने निगम के सराहनीय प्रयास* साधुराम उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में 23 लाख रुपए से कराए जाएंगे विभिन्न विकास कार्य* महापौर श्रीमती सूरी, निगम जनप्रतिनिधियों एवं शाला परिवार की मौजूदगी में रखी गई विकास कार्यों की आधारशिला* 23.23 लाख की लागत से होंगे विभिन्न विकास कार्य  कटनी। नगर निगम कटनी द्वारा शहर के स्थापित शिक्षा की ऐतिहासिक धरोहर को संवारने साधूराम स्कूल में 23 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को कराकर छात्रों को बेहतर पठन-पाठन की सुविधा प्रदान करने हेतु नगर निगम द्वारा किए गए नवाचार के तहत शुक्रवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विकास कार्यो का भूमिपूजन कर कार्यो की आधारशिला रखी गई।   इस अवसर पर निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, एड सुरेंद्र गुप्ता, जय नारायण निषाद, बीना संजू बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन, पार्षद एड मौसूफ बिट्टू, उमेन्द्र अहिरवार, शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद कमलेश चैधरी, विजय डब्बू रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों स्...

सिवनी हवाला कांड पर बोले सी एम् मोहन यादव किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा

Image
  सिवनी हवाला कांड में SDOP पूजा पांडे समेत 6 गिरफ्तार, 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती का केस, बोले CM , किसी को बख्शा नहीं जाएगा    भोपाल। सिवनी में 3 करोड हवाला कांड मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने SDOP समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराध मुक्त वातावरण बनाना और नागरिकों की सुरक्षा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का मुख्य दायित्व है। अपने कर्तव्यों से हटकर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिवनी प्रकरण में जो भी दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी। प्रदेश में कानून सबके लिए बराबर है। कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। राज्य स...

ईओडब्लू की एक और बड़ी कार्यवाही , धान खरीदी घोटाले पर ईओडब्लू का शिकंजा

Image
  बसाड़ी के सेल्समैन सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा ,धान खरीदी घोटाले पर   ईओडब्लू  की एक और बड़ी कार्यवाही का शिकंजा फर्जी भुगतान और रिकॉर्ड हेराफेरी के दस्तावेज जब्त कटनी।  जिले के बड़वारा विकासखंड के बसाड़ी धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी के आरोपों के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेल्समैन सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, धान खरीदी में फर्जी भुगतान, किसानों के नाम पर फर्जी बिल तैयार कर रकम हड़पने और रिकॉर्ड में हेराफेरी की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। ईओडब्लू की टीम ने तड़के सुबह बसाड़ी में दबिश दी और गुप्ता से जुड़े तीन स्थानों — आवास, कार्यालय और एक अन्य संदिग्ध ठिकाने की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान धान खरीदी रजिस्टर, किसानों के भुगतान रसीदें, बैंक पासबुक, कंप्यूटर व डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में कई संदिग्ध एंट्रियों और फर्जी हस्ताक्षरों के प्रमाण मिले हैं। सुशील गुप्ता धान खरीदी केंद्र में किसानों के ...