सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं आखिर प्रोफेसर रत्नेश किशोर वर्मा निरपराध साबित हुए
सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं आखिर प्रोफेसर रत्नेश किशोर वर्मा निरपराध साबित हुए
हम आपको बता दें कि पिछले दो वर्ष पूर्व वर्ष 2023 में बरही कालेज के प्रोफेसर रत्नेश किशोर वर्मा के उपर महिला उत्पीडन का आरोप लगा था।जो कि शिक्षा जगत को शर्मसार और कलंकित करने वाली घटना थी जो कि कटनी जिला ही नही बल्की पूरे प्रदेश में इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। ऐसी घटना दोबारा ना घटित हो इसी कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने ट्वीट कर ऐसी घटना की कड़ी निंदा भी की थी। एवं तत्कालीन कलेक्टर कटनी को आदेशित किया गया था कि इस घटना की निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तात्कालिक कलेक्टर कटनी के द्वारा जांच कमेटी का गठन कर जांच करवाई गई। प्रोफेसर वर्मा के कहे अनुसार उस कमेटी ने मुझे केवल तीन दिन का समय दिया और आखिरी तीसरे दिन के कुछ घंटों में कमेटी के द्वारा मुझे मेरी सच्चाई जाने बिना ही दोषी करार दे दिया और तत्काल प्रभाव से मुझे निलंबित कर दिया गया। परंतु यह मामला जितना सुनने में आसान था वह इतना आसान नहीं था। इसी कारण यह मामला माननीय न्यायालय बरही के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय बरही ने सभी दलीलों को बारिकी से सुनते हुए और
सभी सबूतों को मध्येनजर रखते हुए अंत में दोषी ठहराए हुए व्यक्ति प्रोफेसर रत्नेश किशोर वर्मा के ऊपर ऐसी कोई भी अमानवीय घटना के आरोप जो कि प्रोफेसर वर्मा पर लगाए गए थे न पाए जाने पर उन्हें बाइज्जत बरी एवं निर्दोष घोषित कर दिया । परन्तु मजे की बात तो यह है कि जब एक हाई प्रोफाइल वाले व्यक्ति के ऊपर ऐसा दोष षड्यंत्र पूर्वक मढ़ा जा सकता है ऐसे में एक साधारण व्यक्ति अपना दोष ही सिद्ध करते-करते अपने जीवन से मुक्त हो जाएगा।
कालेज के प्रोफेसर वर्मा के ऊपर जब दोष सिद्ध ना हुआ तो उन्होंने मीडिया के सामने खुल कर अपनी बात रखी और अपनी आपबीती का बयान करते हुए। बताया कि मुझे एक साजिश के तहत हमारे ही विभागीय अधिकारियों के द्वारा कूट रचित षड्यंत्र रचते हुए फसाया गया था मेरे सम्मान का हनन किया गया। और मुझे जनमानस के सामने शर्मसार होना पड़ा उन्होंने कहा जो मैंने निरपराध होते हुए भी सजा पाई मेरी सामाजिक मान सम्मान की हानि हुई, मुझे जो मानसिक पीड़ा हुई है उसकी क्षतिपूर्ति कौन करेगा प्रशासन या मुझे षड्यंत्र कर फसाने वाला मेरा विभाग मै इस लडाई को आगे भी जारी रखूंगा सुनिए क्या कहा प्रोफेसर रत्नेश किशोर वर्मा ने
*👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट*
*👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे*
*👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923*

Comments
Post a Comment