ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द जूझ रहा सचिव की समस्या से अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान कैसे हो समाधान
ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द जूझ रहा सचिव की समस्या से अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान कैसे हो समाधान
हम आपको बता दें कि यह मामला कटनी से सटी पंचायत ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द का है सरपंच छुट्टू के कहे अनुसार जनपद पंचायत कटनी के अधिकारियों की निष्क्रियता और असंवेदनशीलता के चलते ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में आज दिनांक तक किसी भी सचिव ने प्रभार नहीं लिया है हम आपको बता दे कि यह ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में पूर्व से ही एक स्थाई सचिव अंजना शुक्ला पदस्थ है लेकिन पिछली दिवाली को भी उनको समस्या होने के कारण पंचायत द्वारा किए कार्यों का भुगतान नहीं हो पाया था और इस दिवाली में भी उनके पैर में समस्या होने के कारण लगभग एक माह से ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में कोई भी सचिव नहीं है जो विकास कार्य कराए भी गए हैं उनके भी भुगतान लंबित है यहां तक की त्यौहार के पहले की गई सफाई का भी भुगतान आज दिनांक तक बाकी है आज की स्थिति में यदि यह कहे कि ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द में कोई भी व्यक्ति पंचायत के नाम से कार्य करने को तैयार नहीं है यहां की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि एक नए सचिव सुलेखा गुप्ता को भी दीपावली के लगभग 10 दिन पूर्व प्रभार आदेश मिलने के बाद भी उन्होंने अपनी जॉइनिंग यहां नहीं दी है जनपद पंचायत के अधिकारियों की स्थिति इतनी दयनीय है कि उनके आदेश का पालन सचिव भी नहीं करते हैं
क्या कहा सरपंच छुट्टू कोल ने
इस विषय में आदिवासी सरपंच छुट्टू कोल ने भी अपनी व्यथा बताते हुए कहा है कि मैं सचिव की समस्या तीन साल से झेल रहा हूं मेरा आधा पंचायत का कार्यकाल तो सचिवों की समस्या में ही निकल गया है अब हमें एक नए और स्थाई सचिव की आवश्यकता है लेकिन प्रशासन इस विषय में चुप्पी साधे हुए बैठा है जबकि यह सारे मामले की जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय को भी है लेकिन जनपद पंचायत की निष्क्रियता और असंवेदनशीलता के चलते ग्राम केलवारा खुर्द का विकास अधर में लटक चुका है पंचायत के पास पर्याप्त फंड होने के बाद भी लगातार सचिवों की समस्या से कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं मीडिया के माध्यम से सरपंच छुट्टू कोल ने यह कहा कि मेरा माननीय श्रीमान कलेक्टर महोदय से यह आग्रह है कि निवेदन है की यहां किसी अन्य स्थाई सचिव की पदस्थापना कराई जाए ताकि बचे हुए पंचायत के 2 साल में यह विकास कार्य हो सके
*👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट*
*👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे*
*👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923*

Comments
Post a Comment