Posts

Showing posts from July, 2025
Image
झालावाड़ हादसा: सरकारी स्कूलों की बदहाली का काला सच और सुधार की राह लेखक: हरिशंकर पाराशर* **झालावाड़, राजस्थान**: 26 जुलाई 2025 को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने की दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हादसे में सात मासूम बच्चों की जान चली गई और 28 अन्य घायल हो गए। यह त्रासदी केवल एक हादसा नहीं, बल्कि भारत में सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही का ज्वलंत उदाहरण है। यह लेख झालावाड़ हादसे के संदर्भ में सरकारी स्कूलों की स्थिति, इसके कारणों और सुधार के लिए आवश्यक कदमों का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करता है। ### ** हादसे का दर्दनाक विवरण और तात्कालिक प्रभाव * झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक में स्थित यह स्कूल 78 साल पुराना था और इसकी इमारत लंबे समय से जर्जर हालत में थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि छत से मलबा और कंकड़ गिरने की शिकायतें बार-बार की गई थीं, लेकिन न तो शिक्षकों ने इसे गंभीरता से लिया और न ही प्रशासन ने कार्रवाई की। हादसे के दिन, प्रार्थना सभा के दौरान अचानक छत ढह गई, जिसके मलबे में कई बच्चे दब गए। प्रत्यक...
Image
 *कायाकल्प योजना के तहत संत कवरराम वार्ड में नि र्माणाधीन  सड़क का महापौर ने किया निरीक्षण*   *निर्माणाधीन मार्ग में बाधक अतिक्रमण को हटाकर शीघ्र पूर्ण करें निर्माण कार्य  - महापौर* कटनी (26 जुलाई) - नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से संत कवरराम वार्ड में  श्री श्याम के घर से श्री गोवर्धन दास के घर तक लगभग 33.36 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सी सी सड़क का शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निरीक्षण कर व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।   निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद  गोविंद चावला, सुभाष सिब्बू साहू, डॉ रमेश सोनी, श्रीमती बीना बैनर्जी, पार्षद सुनीता कमलेश चौधरी, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, क्षेत्रीय उपयंत्री पवन श्रीवास्तव सहित एस एन कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि सचिन दुबे एवं क्षेत्रीय नागरिकों की मौजूदगी रही।  *सड़क निर्माण से नागरिकों में हर्ष व्याप्त* महापौर श्रीमती सूरी ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय...

कटनी कलेक्टर का बड़ा निर्णय: ई-रिक्शा पर स्कूल बच्चों के यात्रा पर प्रतिबंध

Image
  कटनी कलेक्टर का बड़ा निर्णय: ई-रिक्शा पर स्कूल बच्चों के यात्रा पर  पूर्ण प्रतिबंध बच्चे अब ई रिक्शा में स्कूल नहीं जा पाएंगे सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर ने जारी किए आदेश बच्चों की सुरक्षा है जरूरी बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर ने ई रिक्शा मैं बच्चों की परिवहन पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध कटनी जिले में बच्चों को ई-रिक्शा से स्कूल लाना और ले जाना दोनों पर पूर्ण  प्रतिबंध लगा दिया गया है कटनी, [तारीख25/07/25] – कटनी जिला कलेक्टर ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील निर्णय लिया है, जिसमें ई-रिक्शा पर स्कूल बच्चों के आने-जाने की सुविधा पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस फैसले के पीछे मुख्य कारण ई-रिक्शा की सुरक्षा मानकों को पूरा न कर पाना बताया गया है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण जिले में लागू हो गया है। कलेक्टर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "हमारे लिए बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ई-रिक्शा की सुरक्षा मानकों में कई कमियां पाई गई हैं, जो हमें चिंतित कर...

एलएनटी कर्मचारी को ब्रिज के कार्य में लगा करंट का जोरदार झटका घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल*

Image
 * एलएनटी कर्मचारी को ब्रिज के कार्य में लगा करंट का जोरदार झटका घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल*  कटनी। कैलवारा फाटक के समीप एलएनटी का एक कर्मचारी काम करते हुए बिजली खंभा में फैले करेंट का शिकार हो गया। घटना के बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो।गई। यहां पर एल एन टी कंपनी द्वारा रेल लाइन व ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारी द्वारा लोहे का पटरा निकाला जा रहा था। ब्रिज निर्माण कार्य के ऊपर से गुजरी मेन लाइन की चपेट में आ जाने से युवक तेज करंट का झटका लगने से झुलस गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने किसी तरह गंभीर रूप से घायल को एमजीएम अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की सांसे चल रही थी। एमजीएम में उसे उपचार के लिए ले जाया गया। स्थानीय लोगो ने बताया की घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की है। केलवारा रेलवे फाटक के पास एलएनटी कंपनी द्वारा जो रेलवे ब्रिज बनाने का कार्य किया जा रहा है कार्य में लगी लिफ्ट वाहन से कार्य किए जाने के दौरान बाजू से निकली रेलवे की मुख्य लाइन की विद्युत लाइन से लिफ्ट वाहन का संपर्क हो जाने से करंट ...

कटनी में बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ प्रभावी अभियान: बच्चों को शिक्षा और पुनर्वास की दिशा में कदम*

Image
 * कटनी में बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ प्रभावी अभियान: बच्चों को शिक्षा और पुनर्वास की दिशा में कदम* कटनी: बाल भिक्षावृत्ति जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने और समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए कटनी जिले में एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में यह अभियान बाल कल्याण समिति कटनी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आर.पी.एफ.), और विभिन्न अशासकीय संगठनों के सहयोग से संचालित किया गया। इस अभियान के तहत कटनी और मुड़वारा रेलवे स्टेशनों पर संयुक्त टीम ने प्रभावी रेस्क्यू और जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भिक्षावृत्ति में लिप्त पांच बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, ताकि उनकी शिक्षा और पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जा सके। अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल बच्चों को इस कुप्रथा से मुक्त करना है, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी है कि बाल भिक्षावृत्ति एक गंभीर अपराध है। संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों, वेंडरों, और स्थानीय लोगों को जागरूक करते ...

AI साफ्टवेयर का उपयोग कर मां शारदा देवी मंदिर में ब्लास्ट की झूठी अफवाह फैलाने वाला भेजा गया जेल*

Image
 *🔶  जनता की आवाज न्यूज 🔶* *AI साफ्टवेयर का उपयोग कर मां शारदा देवी मंदिर में ब्लास्ट की झूठी अफवाह फैलाने वाला भेजा गया जेल*  वीडियो वायरल होने के महज 12 घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विवरण - दिनांक 18.07.2025 को विभिन्न व्हास्ट्सप ग्रुपों एवं सोशल मीडिया में मां शारदा देवीजी मंदिर मैहर में प्रवेश द्वार पर आतंकवादी हमला (ब्लास्ट) होने एवं कुछ श्रद्धालुओं के हताहत होने की वीडियो वायरल होने पर करीबन 40 लाख से अधिक सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा वीडियो देखा गया तथा उक्त कथित भ्रामक वीडियो के संबंध में लोगों में काफी आक्रोश देखा गया जिस पर कार्यालय अधीक्षक मां शारदा देवी मंदिर मैहर द्वारा थाना मैहर मे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से उक्त झूठी ब्लास्ट होने की वीडियो वायरल किये जाने व लोगो की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर थाना कोतवाली मैहर मे अपराध धारा 192, 299, 351(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर आरोपी द्वारा वीडियों वायरल हेतु उपयोग किये गये फेसबुक अकाउंट के संबंध में जांच की गई जो आरोपी दीपांशु गुप्ता निवासी सीधी का पाये जा...

बड़े ही धूमधाम और आतिशबाजी से मनाया गया भाजपा जिला अध्यक्ष का जन्म दिन

Image
बड़े ही धूमधाम और आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण के साथ मनाया गया जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी जी का जन्मदिन कटनी। भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन का जन्मदिवस आज स्थानीय प्रियदर्शिनी बस स्टेंड स्थित शहर के प्रथम महापौर विजेंद्र मिश्र राजा भैया के कार्यालय में मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी के बीच भाजपा कार्यकर्ता शुभ प्रकाश मिश्र औऱ कुशल प्रकाश मिश्र ने भाजपा जिलाध्यक्ष का पुष्पाहार से स्वागत किया। श्री टंटन द्वारा केक काटा गया, इस अवसर पर सभी ने जिलाध्यक्ष श्री टंडन को जन्मदिन की शुभकामनाएं औऱ बधाई देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान मौजूद स्वजनों का मिश्र बंधुओं द्वारा स्वल्पाहार के साथ मुँह मीठा कराया गया। जनता की आवाज न्यूज़ कटनी से शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

शातिर चोर आया माधव नगर पुलिस की गिरफ्त में भोपाल समेत कई जिलों में दी थी चोरी की वारदात को अंजाम

Image
  भोपाल समेत कई अन्य जिलों में दी थी  चोरी  की वारदात को अंजाम   नकबजन चोर हुआ माधव नगर पुलिस की गिराफ्त में पुलिस कप्तान के द्वारा नगद इनाम पुरस्कार करने  की गई घोषणा कटनी पुलिस कप्तान की जानकारी अनुसार- प्रार्थी धर्मराज गोस्वामी पिता स्व. परमानंद गोस्वामी उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम पजहाडी निवार द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 26/06/25 को दिन 10:30 बजे घर से अपने मझले भाई राम सुमिरन गोस्वामी के घर ग्राम तखला गया था घर पर बच्ची सबिता थी जो 11:30 बजे घर पर ताला लगा कर निवार स्टेशन से मेमो ट्रेन से अपनी छोटी बहन के यहां कटनी गई थी में अपने बेटे निलेश कुमार को लेकर अपने घर निवार आया तो अपने घर की बाऊन्ड्री के गेट का ताला खोल कर अन्दर गया देखा तो घर के सामने के कमरे का दरवाजा मे लगा ताला टूटा था कमरे के अन्दर गया तो पहले कमरे में रखी अलमारी जिसमें कपडे बाहर फैले हुए थे दूसरे कमरे में देखा तो मेरी काले रंग की पेटी का ताला टूटा था उसका सामान भी बाहर बिखरा पडा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चाँदी के जेवरात व नगदी दिन मे घर के अन्दर घुस कर चोरी कर ले गया है,...

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी*

Image
*नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्थान* *महापौर ने उपलब्धि को बताया जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम* *महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं* कटनी (17 जुलाई) - स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के अंतर्गत 50 हजार से 3 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में कटनी शहर को राष्ट्रीय स्तर पर 8वां एवं राज्य स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त होने पर महापौर प्रीती संजीव सूरी ,निगमाध्यक्ष ,मनीष  पाठक तथा निगमायुक्त नीलेश दुबे ने नगर निगम प्रशासन की ओर से समस्त शहर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।   महापौर   ने बताया की यह  बेहद खुशी की बात है कि हमारी पिछली 36 वीं रैंक से 9 वीं रैंक हासिल करते हुए इस प्रतियोगिता में अग्रणी रहने की एक लंबी छलांग लगाई है। यह शहर के जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं हमारे स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का ही नतीजा है। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने निगम को मिली इस उपलब्धि के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 -25 के ...

आवागमन सुगम करने नगर निगम हाका गैंग ने चलाया अभियान

Image
 💥 सुगम एवं सुरक्षित आवागमन प्रदान करने हांका टीम ने चलाया विशेष अभियान, 22 धुमंतु गोवंशों को काऊ कैचर वाहन के माध्यम से भेजा गया अमीरगंज गौशाला💥 कटनी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुपालन में गुरुवार प्रातः नगर निगम की हांका गैंग द्वारा नगर के विभिन्न मार्गों में विशेष अभियान चलाकर लगभग 22 नग घुमंतू गोवंशों को काऊ कैचर वाहन द्वारा अमीरगंज स्थित कांजी हाउस में भेजा गया। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी के बताया कि निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए घुमंतू गौवंशों को पकड़ने का कार्य निरंतर जारी है। इस संबंध मे विगत दिवस महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी तथा निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाकर घुमंतू गौवंशों को पकड़ने की कार्यवाही में गति लाने संबंधी निर्देश दिए गए थे। इस संबध में निगमायुक्त द्वारा बुधवार रात्रि निगम कार्यालय पहुंचकर हांका टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विशेष अभियान चलाकार धुमंतू मवेशियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित भी किया गया थ...

माधव नगर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी*

Image
  * माधव नगर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी* *पीड़िता के साथ दमोह में की थी वारदात*  श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के निर्देशन एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। *घटना की जानकारी* दिनांक 14.7.25 को थाना माधव नगर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है रिपोर्ट पर थाना माधव नगर में गुम इंसान क्रमांक 91/ 25 दर्ज कर जांच में लिया गया दौरान जांच के जिला दमोह के थाना जबेरा एवं चौकी संग्रामपुर से सूचना प्राप्त हुई की थाना माधव नगर क्षेत्र की गुमशुदा लड़की घायल अवस्था मे थाना जबेरा अंतर्गत चौकी संग्रामपुर के पाई गई है जिसे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कराया गया    सूचना प्राप्त होने पर थाना माधव नगर से पुलिस टीम थाना जबेरा भेजी गई जानकारी प्राप्त हुई कि पीडित 7 माह की गर्भवती है तथा उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर इलाज हेतु रेफर कर दिया है थाना जबेरा पुलिस के द्...

थाना माधव नगर पुलिस द्वारा अपहृत बालक को 24 घंटे के अंदर किया गया दस्तयाब

  थाना माधव नगर पुलिस द्वारा अपहृत बालक को 24 घंटे के अंदर किया गया दस्तयाब श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के निर्देशन एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। *बालक की जानकारी*ङ दिनांक 12/07/2025 को 10 वर्षीय अपहृत बालक  घर से बिना बताए कहीं चला गया था। माधवनगर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया एवं आसपास क्षेत्र में पता किया एवं मुखबिर व विश्वस सूत्रों को लगाया गया। *पुलिस की कार्रवाई* पुलिस ने पता लगाया कि वह बालक अपने दोस्त के घर मूवी देखने रात में गया था। दिनांक 13/7/25 को  माधव नगर पुलिस ने बालक को सकुशल दस्तयाब किया। *पुलिस की सराहना* पुलिस अधीक्षक ने थाना माधवनगर पुलिस की टीम की सराहना की और कहा कि यह एक बड़ी सफलता है। पुलिस की इस कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है। एडीटर -नीरज पांडेय ब्यूरो चीफ -शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 

महापौर की पेयजल के संबंध मे सरहनीय क़दम

Image
 * वर्षाकाल के दौरान प्रदाय किए जाने वाले पेयजल का किया जाए सतत् परीक्षण - महापौर* कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वर्षाकाल के दौरान जल स्त्रोतो से प्रदाय किये जाने वाले पेयजल के नमूनों का सतत् परीक्षण करने के निर्देश नगर निगम की जल प्रदाय शाखा के अधिकारियों को दिए हैं। कई बार अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण जल प्रदूषित हो जाता है, उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन जल स्त्रोतों से नगर में आमजन को पेयजल प्रदाय किया जाता है उस जल का वर्षाकाल के दौरान सतत् परीक्षण किया जाए, ताकि नागरिकों को दूषित जल से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पेयजल दूषित न हो इसके लिए किये जाने वाले प्रबंधन की कार्यवाही उच्च प्राथमिकता से की जाये। इसके साथ ही पेयजल स्त्रोतो से जल प्रदाय लाईनो के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में शीघ्रता पूर्वक मरम्मत करते हुए पेयजल प्रदाय किया जाए। महापौर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि बारिश के दौरान ज्यादातर बीमारियां प्रदूषित जल का उपयोग  करने से ही फैलती है इसलिए आवश्य है कि पेयजल स्त्रोतों हैंडपंप, ट्यूबवेल, कुओं...

महापौर श्री मति प्रीती सूरी जी का त्वरित एक्सन

Image
 * अतिवर्षा के दौरान दो स्थलों में जलभराव की प्राप्त शिकायत को संज्ञात्वरित न में लेकर महापौर नें किया मौका स्थल का निरीक्षण* *स्वास्थ विभाग को निर्देशित कर करवाई गई सुगम जल निकासी की व्यवस्था*    कटनी ( 11 जुलाई) - शुक्रवार को अचानक निरंतर हो रही तेज बारिश को दृष्टिगत रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित साईं मंदिर के बाजू एवं माधवनगर स्थित समदड़िया कॉलोनी के नालों के अवरोधों के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या का बरसते पानी में  जायजा लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने सुगम वर्षाजल निकासी की व्यवस्था मुहैया कराई गई।   निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष सिब्बू साहू, बीना बैनर्जी, सीमा श्रीवास्तव, ईश्वर बहरानी, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव, कमलेश चौधरी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।    महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बाल गंगाधर तिलक वार्ड साईं मंदिर के बाजू स्थित गली नं 7 में अंबे किराना एवं पतंजलि स्टोर तथा साईं राम किराना स्टोर्स के आगे सार्वजनिक मार्ग में जलभराव की प्राप्त शिकायत को त्वरित संज्...

ग्राम पंचायत देवरी हटाई का मामला

Image
  सचिव,सरपंच अपने देवरी हटाई उपसरपंच की दुकान से ही खरीद रहे हजारों लाखो की सामग्री..कर  रहे मोटी कमाई सरपंच और सचिव के बिना ही सील साइन किए हुए लग रहे हैं बिल उपसरपंच के ट्रेडर्स के नाम से ही लगाये जा रहे बिल और निकली जा रही राशी कटनी : देवरीहटाई उपसरपंच गजब ढह रहे अपनी  ही पंचायत को बेच रहे हजारों - लाखो की सामग्री,जनपद कटनी की ग्राम पंचायत देवरी हटाई मे वर्तमान मे समय के उपसरपंच की दुकान से ही सचिव व सरपंच के द्वारा भवन निर्माण की हजारों रूपये की सामग्री खरीदी जा रही व खुल क़र सचिव अपने चहेते उपसरपंच के बिलो को पास क़र मोटी कमाई कराने का काम किया जा रहा है गौरतलब है की देवरी हटाई ग्राम पंचायत मे चुने गये  उपसरपंच के पद आसीन जिनकी दुकान के.पी. ट्रेड्स नाम से है उन्ही की दुकान से सचिव कृष्ण पटेल  व सरपंच 20 लाख रूपये से निर्माण हो रहे मंगल भवन व जगह मे मटेरियल खरीदा जा रहा है इसका खुलासा एक बिल से हुआ जो की देवरी हटाई पंचायत मे 20 जून 2025 को बिल आई डी क्रमांक 15868704 मे 40,000 (चालीस हजार रूपये ) लगाया है इस बिल मे सरपंच/सचिव के सील साइन भी नहीं किये गये है जबक...

ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में तालाब के पास लगे ट्रांसफार्मर से आ रहा वोल्टेज कम

Image
  ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में पंचायत भवन के पास लगे  ट्रांसफार्मर से कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, 1.5 साल से समाधान नहीं। रिपोर्टर:शैलेन्द्र तिवारी लोकेशन- कटनी ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में पिछले डेढ़ साल से पंचायत भवन के पास लगे  ट्रांसफार्मर से वोल्टेज बहुत कम आ रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इस मुद्दे के समाधान के लिए कई बार शिकायतें की गई हैं,  सर्वे भी हुआ है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पंचायत भवन के पास लगे  ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने की आवश्यकता है वहां 100 केवि का ट्रांसफार्मर लगा है लेकिन वर्तमान में वहां लगभग 200 केवि के ट्रांसफार्मर लगाने  की आवश्यकता है ग्रामीणों का कहना है   कम वोल्टेज की वजह से उनके घरेलू उपकरण सही से काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। पुरानी तारे जो खींची हुई है वह जगह-जगह से टूटकर झूलने लगी है जिससे कि कभी भी कोई अप्रिय घटना का समाचार मिल सकता है तारों का आए दिन टूटना लाइन चालू रहती है जिससे कोई जन हानि ...