*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी*





*नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्थान*


*महापौर ने उपलब्धि को बताया जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम*


*महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं*



कटनी (17 जुलाई) - स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के अंतर्गत 50 हजार से 3 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में कटनी शहर को राष्ट्रीय स्तर पर 8वां एवं राज्य स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त होने पर महापौर प्रीती संजीव सूरी ,निगमाध्यक्ष ,मनीष  पाठक तथा निगमायुक्त नीलेश दुबे ने नगर निगम प्रशासन की ओर से समस्त शहर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।  


महापौर   ने बताया की यह  बेहद खुशी की बात है कि हमारी पिछली 36 वीं रैंक से 9 वीं रैंक हासिल करते हुए इस प्रतियोगिता में अग्रणी रहने की एक लंबी छलांग लगाई है। यह शहर के जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं हमारे स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का ही नतीजा है।


नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने निगम को मिली इस उपलब्धि के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 -25 के गुरुवार को जारी परिणाम अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर 824 शहरों में  नगर निगम कटनी ने 8 वां तथा राज्य स्तर पर 56 शहरों में  9 वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सर्वेक्षण में नगर निगम में कुल 85.96 फीसदी अंक प्राप्त कर रहवासी एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, प्रबंधन, जल स्रोतों की सफाई एवं नगर की सफाई कार्य में काफी सुधार होने के कारण शत -प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। निगमायुक्त श्री दुबे ने बताया कि गार्बेज फ्री सिटी तथा ओडीएफ प्लस प्लस में नगर निगम कटनी विगत तीन वर्षो से थ्री स्टार रैंकिंग पर काबिज है।  


महापौर  प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि स्वच्छता का यह उत्साह आगे भी निरंतर बना रहेगा और शहर की सफाई व्यवस्था में अभी भी जो कुछ कमियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए भविष्य में भी योजनाबद्ध तरीके से काम जारी रखकर आगामी सर्वेक्षण में वाटर प्लस एवं 5 स्टार रैंकिंग के प्रयास किए  जायेंगे। आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ कटनी के सपने को साकार करने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहें

✍✍✍जनता की आवाज न्यूज़ कटनी से ब्यूरो चीफ शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट✍✍✍

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र