*कायाकल्प योजना के तहत संत कवरराम वार्ड में निर्माणाधीन  सड़क का महापौर ने किया निरीक्षण*

 

*निर्माणाधीन मार्ग में बाधक अतिक्रमण को हटाकर शीघ्र पूर्ण करें निर्माण कार्य  - महापौर*





कटनी (26 जुलाई) - नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से संत कवरराम वार्ड में  श्री श्याम के घर से श्री गोवर्धन दास के घर तक लगभग 33.36 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सी सी सड़क का शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निरीक्षण कर व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।  


निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद  गोविंद चावला, सुभाष सिब्बू साहू, डॉ रमेश सोनी, श्रीमती बीना बैनर्जी, पार्षद सुनीता कमलेश चौधरी, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, क्षेत्रीय उपयंत्री पवन श्रीवास्तव सहित एस एन कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि सचिन दुबे एवं क्षेत्रीय नागरिकों की मौजूदगी रही। 


*सड़क निर्माण से नागरिकों में हर्ष व्याप्त*


महापौर श्रीमती सूरी ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लिए जाने पर नागरिकों द्वारा स्थल पर कराए जा रहे विकास कार्य के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की जाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करने हेतु नगर के विभिन्न वार्डों में सड़कों के नवीनीकरण का कार्य जारी है। जिसके तहत माधवनगर में भी विभिन्न विकास कार्य कराए गए है। विकास कार्यों का यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा। 


*समस्याएं सुनकर निराकरण के दिए निर्देश*


निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सूरी से क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा मार्ग के अतिक्रमण को हटाकर सुगम आवागम की सुविधा प्रदान किए जाने की मांग पर महापौर द्वारा संबंधित श्री आकाश आहूजा से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के संबंध में चर्चा की जाकर नगर विकास के कार्य में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया। जिसपर उनके द्वारा एक सप्ताह में अतिक्रमण हटा लेने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त गौरीशंकर मार्ग को व्यवस्थित करने, नालियों पर अतिक्रमण कर जल प्रवाह अवरुद्ध करने संबंधी समस्या सुनी जाकर संबंधित उपयंत्री को समस्याओं के निराकरण की दिशा में  शीघ्र ही नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री देवानंद आसरानी, देवीदास हंसराजनी, राजेश लगवानी, संजय करवानी, रूपचंद मोटवानी, राजेश भाई, अशोक पंजवानी, सतीश मोटवानी सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।


*जगत जननी माता का लिया आशीर्वाद*


महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निरीक्षण के दौरान  सनातन धर्म पंजाबी मंडल माधव नगर पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चन कर नगर विकास तथा नागरिकों के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान महापौर ने पंजाबी मंडल धर्मशाला में आयोजित माता के भंडारे में श्रद्धालुओं के साथ पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।


       ✍  जनता की आवाज न्यूज से  ब्यूरो चीफ 
                   शैलेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट ✍

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र