एलएनटी कर्मचारी को ब्रिज के कार्य में लगा करंट का जोरदार झटका घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल*
*एलएनटी कर्मचारी को ब्रिज के कार्य में लगा करंट का जोरदार झटका घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल*
कटनी। कैलवारा फाटक के समीप एलएनटी का एक कर्मचारी काम करते हुए बिजली खंभा में फैले करेंट का शिकार हो गया। घटना के बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो।गई। यहां पर एल एन टी कंपनी द्वारा रेल लाइन व ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारी द्वारा लोहे का पटरा निकाला जा रहा था। ब्रिज निर्माण कार्य के ऊपर से गुजरी मेन लाइन की चपेट में आ जाने से युवक तेज करंट का झटका लगने से झुलस गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने किसी तरह गंभीर रूप से घायल को एमजीएम अस्पताल भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की सांसे चल रही थी। एमजीएम में उसे उपचार के लिए ले जाया गया। स्थानीय लोगो ने बताया की घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की है। केलवारा रेलवे फाटक के पास एलएनटी कंपनी द्वारा जो रेलवे ब्रिज बनाने का कार्य किया जा रहा है कार्य में लगी लिफ्ट वाहन से कार्य किए जाने के दौरान बाजू से निकली रेलवे की मुख्य लाइन की विद्युत लाइन से लिफ्ट वाहन का संपर्क हो जाने से करंट का विद्युत प्रवाह पूरे ब्रिज में हो गया। जिससे कार्य में लगा कर्मचारी घायल हो गया।
✍ जनता की आवाज न्यूज़ से ब्यूरो चीफ शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट✍


Comments
Post a Comment