Posts

Showing posts from August, 2025

मीडिया पर चर्चा

      मीडिया  प्रोफेसन    पर चर्चा  -   भारत में मीडिया का अधिकार मुख्य रूप से संविधान के अनुच्छेद 19(1)(क) के तहत  अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता  से मिलता है, जिसमें समाचार प्रकाशित करने, प्रसारित करने और विचारों को व्यक्त करने का अधिकार शामिल है.  हालांकि, यह स्वतंत्रता पूर्ण नहीं है और अनुच्छेद 19(2) के तहत देश की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और नैतिकता के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.   मीडिया के प्रमुख अधिकार: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता: यह मीडिया को अपने विचारों और सूचनाओं को मौखिक, लिखित, मुद्रित या किसी अन्य माध्यम से प्रसारित करने की स्वतंत्रता देता है.   संचार की स्वतंत्रता: इसमें सूचना और विचारों को स्वतंत्र रूप से प्रसारित करने का अधिकार शामिल है.   सूचना तक पहुंच: मीडिया को राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों पर राय और दृष्टिकोण बनाने के लिए सूचना तक पहुंचने का अधिकार है.   अधिकारों पर प्रतिबंध और चुनौतियां: राजद्रोह  और मानहानि: सरकारों द्वारा राजद्रोह, मान...

गणेशोत्सव पर्व पर महापौर की नागरिकों से अपील : मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं की करें स्थापना स्वच्छ जल, स्वच्छ पर्यावरण मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं से संभव

Image
  JANTA KI AAWAJ NEWS गणेशोत्सव पर्व पर महापौर की नागरिकों से अपील : मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं की करें स्थापना स्वच्छ जल, स्वच्छ पर्यावरण मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं से संभव क टनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विघ्नहर्ता श्री गणेश सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं नई ऊर्जा का संचार करें। महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों से गणेश उत्सव में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की स्थापना करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी प्रतिमाएं जल स्रोतों को प्रदूषित करती हैं, जबकि मिट्टी की प्रतिमाओं के विसर्जन से वे शीघ्रता से पानी में घुल जाती है, जिससे प्रकृति को कोई हानि नहीं होती।  महापौर श्रीमती सूरी ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे गणेशोत्सव पर्व पर परंपरा एवं आस्था के साथ-साथ जल एवं पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दें और अधिक से अधिक संख्या में मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना करें। विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पा...

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा,*

Image
    JANTA KI AAWAJ         NEWS         ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा,* *पकड़े गए आरोपियों ने पहले रैकी की, फिर गांधीगंज में सूने घर को बनाया था निशाना*    दि नांक  19 अगस्त 2025 को फरियादी अनिल जैन निवासी गांधीगंज कटनी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि वे दिनांक 17.08.2025 को पूरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर रिश्तेदारी में सागर गए हुए थे। जो दिनांक 19.08.2025 को घर का ताला टूटा होने की सूचना मिलने पर कटनी पहुंचकर घर आकर देखा तो, घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे सोने चांदी के जेबर व नगद रकम कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 751/25 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम, डॉग स्कॉड व सायबर टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए। अज्...

शहर के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को फिर घटित हुई एक खूनी घटना

Image
JANTA KI AAWAJ NEWS शहर के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को फिर घटित हुई एक खूनी घटना  भीमराव चौक पर युवक की चाकुओं से हत्या, तीन हमलावर फरार *  शहर के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को फिर घटित हुआ एक खूनी घटना  कटनी। शहर के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के बड़ा हत्याकांड हुआ। भीमराव चौक पानी टंकी के पास तीन हमलावरों ने 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोटों से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। *👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट* *👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे* *👉संपर्क सूत्र=975204704...

आज विराजेंगे विघ्नहर्ता गणेश आखिर क्यों लगता है गणेश चौथ का चाँद देखने से पाप आखिर क्या है ये पूरी घटना का सच देखिये गणेश पर विशेष

Image
  चीफ एडिटर नीरज पांडेय   आज विराजेंगे  घर घर  विघ्नहर्ता गणेश आखिर क्यों लगता  है  गणेश चौथ का चाँद देखने से पाप आखिर क्या है ये पूरी घटना का सच देखिये गणेश पर विशेष  गणेश चतुर्थी कथा: चंद्रदर्शन के कलंक से छूटने की स्यमंतक मणि की प्रामाणिक कहानी इस बार 27 अगस्त, दिन बुधवार को श्रीगणेश चतुर्थी मनाई जा रही है और इसी दिन गणेश स्थापना के साथ ही 10 दिनी गणेशोत्सव प्रारंभ होगा। धार्मिक पुराणों के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन चतुर्थी तिथि शुरू होने से लेकर खत्म होने तक चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए। आपने यदि भूल से गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन कर लिए हैं तो इस मिथ्या दोष से बचाव के लिए नीचे दी जा रही इस कथा का श्रवण अवश्य ही करना चाहिए... चंद्रमा देखने के दोष निवारण से संबंधित स्यमंतक मणि की प्रामाणिक कथा के अनुसार  एक बार नंदकिशोर ने सनतकुमारों से कहा कि चौथ की चंद्रमा के दर्शन करने से भगवान श्री कृष्ण पर जो लांछन लगा था, वह सिद्धिविनायक व्रत करने से ही दूर हुआ था। ऐसा सुनकर सनतकुमारों को आश्चर्य हुआ।  उन्होंने पूर्णब्रह्म श्री ...

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आज जिले के कई थानों के प्रभार में बदलाव किया है।

Image
  चीफ एडिटर नीरज पांडे कटनी  पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आज जिले के कई थानों के प्रभार में बदलाव किया है। जारी तबादला आदेश के अनुसार  देखिये किसको मिला कौन सा थाना   पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आज जिले के कई थानों के प्रभार में बदलाव किया है। जारी तबादला आदेश के अनुसार   जहा एक ओर संजय दुबे को माधवनगर थाना की कमान सौपी गई वही दूसरी ओर  अभिषेक चौबे को ढीमरखेड़ा थाना ,मो शाहिद को रीठी,राखी पांडेय को पुलिस लाइन,सुदेश समन को स्लीमनाबाद  और अखिलेश दहिया को बहोरीबन थाने की कमान सौपी गई  *👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट* *👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे* *👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923*

सुन्दर मूर्तियों से सजा बाजार भक्तो का अपार उत्साह गड़पति बप्पा मोर्या के लगे नारे हरतालिका तीज पर गणेश चौथ स्थापना का उत्साह, पंडालों में सजी झांकी

Image
  चीफ एडिटर- नीरज पांडेय  सुन्दर मूर्तियों से सजा बाजार भक्तो का अपार उत्साह  गड़पति  बप्पा मोर्या के लगे नारे  हरतालिका तीज पर गणेश चौथ स्थापना का उत्साह, पंडालों में सजी झांकी कटनी। जिले में तालिका तीज के अवसर पर गणेश चौथ की धूम देखने को मिली। सुबह से ही श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। जगह-जगह पंडालों में भगवान श्री गणेश की आकर्षक मूर्तियों की स्थापना की गई। पूरे शहर में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। मुख्य चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगे पंडालों की सजावट, रोशनी और भक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा के जयकारों के साथ मूर्तियों की स्थापना की और प्रसाद वितरण कर धार्मिक आस्था का परिचय दिया। पंडालों में गणेश जी की भव्य झांकी सजाई गई, जिसमें श्रद्धालु परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्याओं का आयोजन भी किया गया। वहीं, बच्चों और युवाओं में भी गणेशोत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। नगर में गणेश चौथ की स्थापना को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन एवं पुलिस बल ...

डुप्लीकेट तेल फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ डुप्लीकेट तेल का काला सच

Image
चीफ एडिटर- नीरज पांडेय डुप्लीकेट करने वालो ने नहीं छोड़ा तेल को भी लोगो की जिंदगी से खेलने से भी नहीं चूकते है तेल की डुप्लीकेसी का खेल हुआ उजागर मिले कई ब्रैड के पेकिट   सेहत के साथ खिलवाड़  तेल माफियाओं का बड़ा खेल बेनकाब.... पतंजलि के “महाकोष” की जगह बिक रहा था नकली “महासुख” – कटनी से दिल्ली तक फैला फर्जीवाड़ा* कटनी। स्वास्थ्य और विश्वास पर सबसे बड़ा हमला! नामी-गिरामी ब्रांड पतंजलि फूड्स लिमिटेड के खाद्य तेल “महाकोष” की नकल कर उपभोक्ताओं को धोखा देने वाला एक बड़ा गैंग बेनकाब हुआ है। दिल्ली की वाणिज्यिक अदालत के आदेश पर कटनी पुलिस ने उस फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां खुलेआम “महासुख” ब्रांड नाम से नकली तेल तैयार किया जा रहा था। * अदालत तक पहुंचा मामला, उपभोक्ता हो रहे थे गुमराह* पतंजलि फूड्स लिमिटेड को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बाजार में महासुख नाम से तेल बिक रहा है, जिसकी पैकेजिंग हूबहू “महाकोष” जैसी है। आम उपभोक्ता असली और नकली में फर्क ही नहीं कर पा रहे थे। कंपनी ने इस पर अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए लोकल कमिश्नर मुकेश कुमार शर्मा को जां...

कटनी पुलिस द्वारा आगामी गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनज़र जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठकें सम्पन्न

Image
चीफ एडिटर- पंडित नीरज पांडे कटनी पुलिस द्वारा आगामी गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनज़र जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठकें सम्पन्                                              पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपीगण के मार्गदर्शन में आगामी गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न थानों में दिनांक 25/08/25 को शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। बैठकों का उद्देश्य त्यौहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण, आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखना तथा नागरिकों को शासन/प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराना रहा। थानों में आयोजित बैठकें : * थाना बहोरीबंद : एसडीएम बहोरीबंद श्री राकेश चौरसिया की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक आयोजित हुई, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, जनपद अधिकारी, बिजली विभाग के ...

कटनी जिले को मिली नवीन मेडिकल कॉलेज की सौगात

Image
चीफ एडिटर -पंडित  नीरज पांडे कटनी जिले को मिली नवीन मेडिकल कॉलेज की सौगात 🔳केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री नड्डा और मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में जबलपुर में हस्‍ताक्षरित हुआ अनुबंध 🔳जिला चिकित्‍सालय कटनी में दिखाया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 🔳जिला पंचायत अध्‍यक्ष, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम अध्‍यक्ष सहित कटनी वासी बनें ऐतिहासिक अवसर के साक्षी 🔳कटनी  - केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में सोमवार को जबलपुर के घंटाघर स्थित नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस सांस्‍कृतिक सूचना केन्‍द्र में आयोजित भव्‍य समारोह में कटनी जिले में पीपीपी मॉडल पर नवीन चिकित्‍सा महाविद्यालय की स्‍थापना हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ।  कटनी के नवीन मेडिकल कॉलेज के लिए जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शासन और स्‍वामी विवेकानंद फाउंडेशन के बीच अनुबंध हुआ। इस मौके पर हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड भी प्रदान किये गए। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने प्रदेश में तकनीकी सशक्तिकरण का नया अध्‍याय ...

*माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए कटनी में बहने लगी विकास की गंगा,सभी डुबकी लगाने दिखे आतुर*

Image
  *माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए कटनी में बहने लगी विकास की गंगा,सभी डुबकी लगाने दिखे आतुर*  *मिलेगा मेडिकल कॉलेज..?,आगे और भी हैं विकास की है संभावनाएं...?* *कटनी:-* मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कटनी जिले की धरा पर अपने कदम क्या रखें यहां समूचे जिले की हवा ही बदल गई। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव माइनिंग कॉनकेव में हिस्सा लेने कटनी क्या पहुंचे, कटनी ने विकास की अपार संभावनाओं को तोड़ते हुए विकास की एक ऐसी छलांग लगाई कि आज कटनी कटनी नहीं रहा बल्कि टोरंटो बन गया है। आइए कटनी, स्वच्छ हवा, सुंदर शहर, आरामदायक सड़के और ऊंची ऊंची इमारतें अब आपका स्वागत कर रही है। गरीबी भुखमरी और बेरोजगारी कटनी को अलविदा कह चुकी हैं। हां एक बात तो बताना भूल गया अगर कटनी आते समय आप हादसे का शिकार हो जाएं तो चिंता मत करिएगा आगामी 25 तारीख से कटनी में मेडिकल कॉलेज भी खुल कर शुरू हो जाएगा। अब जिले  का कोई भी नागरिक बेरोजगार नहीं रहेगा.?, सबको रोजगार मिलेगा.? क्योंकि कटनी के माइनिंग कॉन्क्लेव में 56414 करोड़ के निवेश आ गए हैं..?। माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए विकास की ऐसी गंगा बहने वाली  है जो कटनी...

जनता बनाम सिस्टम : झंडा बाजार से आजाद चौक रोड की फिर खुदाई, कटनी की सड़कों का ‘काला सच’*

Image
आजाद चौक रोड मै , फिर से हुई खुदाई चालू *जनता बनाम सिस्टम : झंडा बाजार से आजाद चौक रोड की फिर खुदाई, कटनी की सड़कों का ‘काला सच’* कटनी झंडा बाजार से आजाद चौक तक का रोड आज कटनी शहर की बदहाल व्यवस्था और सिस्टम की लापरवाही का आईना बन चुका है। कुछ ही दिन पहले लाखों खर्च कर नियम विरुध डामरीकरण कराया गया था, लेकिन एक माह भी नहीं बीता और सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। अब फिर से सीवर कंपनी ने खुदाई शुरू कर दी है। यह नजारा जनता बनाम सिस्टम का है, जहां टैक्स देने वाले नागरिक परेशान हैं और जिम्मेदार सत्ता-प्रतिष्ठान मौन साधे बैठे हैं। *जनता का सवाल – सड़क हमारी, पैसा हमारा, लेकिन मनमानी ठेकेदार की?* पहले सीवर लाइन डालने के नाम पर सड़क खोदी गई, अनुबंध शर्तों के मुताबिक सीवर ठेका कंपनी ने रेस्टोरेशन नहीं किया। आरोप है कि उसके बाद नगर निगम ने कायाकल्प योजना के तहत डामरीकरण करा दिया। लेकिन यह डामरीकरण महज दिखावा साबित हुआ। एक माह में ही गड्ढे बन गए और अब फिर से सीवर कंपनी ने उसी सड़क पर खुदाई शुरू कर दी है। नागरिक पूछ रहे हैं – *“जब हर बार जनता की जेब से लाखों करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, तो ठेकेदारों...