सुन्दर मूर्तियों से सजा बाजार भक्तो का अपार उत्साह गड़पति बप्पा मोर्या के लगे नारे हरतालिका तीज पर गणेश चौथ स्थापना का उत्साह, पंडालों में सजी झांकी
चीफ एडिटर- नीरज पांडेय
कटनी। जिले में तालिका तीज के अवसर पर गणेश चौथ की धूम देखने को मिली। सुबह से ही श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। जगह-जगह पंडालों में भगवान श्री गणेश की आकर्षक मूर्तियों की स्थापना की गई। पूरे शहर में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।
मुख्य चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगे पंडालों की सजावट, रोशनी और भक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा के जयकारों के साथ मूर्तियों की स्थापना की और प्रसाद वितरण कर धार्मिक आस्था का परिचय दिया।
पंडालों में गणेश जी की भव्य झांकी सजाई गई, जिसमें श्रद्धालु परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्याओं का आयोजन भी किया गया। वहीं, बच्चों और युवाओं में भी गणेशोत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
नगर में गणेश चौथ की स्थापना को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन एवं पुलिस बल की तैनाती की गई। शहर के प्रमुख पंडालों में महिला मंडल और सामाजिक संगठनों ने भी सहभागिता निभाई।
श्रद्धालुओं ने तालिका तीज पर गणपति बप्पा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगल की कामना की।
विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट
👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे
👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923

Comments
Post a Comment