कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आज जिले के कई थानों के प्रभार में बदलाव किया है।
चीफ एडिटर नीरज पांडे
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आज जिले के कई थानों के प्रभार में बदलाव किया है। जारी तबादला आदेश के अनुसार देखिये किसको मिला कौन सा थाना
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आज जिले के कई थानों के प्रभार में बदलाव किया है। जारी तबादला आदेश के अनुसार जहा एक ओर संजय दुबे को माधवनगर थाना की कमान सौपी गई वही दूसरी ओर अभिषेक चौबे को ढीमरखेड़ा थाना ,मो शाहिद को रीठी,राखी पांडेय को पुलिस लाइन,सुदेश समन को स्लीमनाबाद और अखिलेश दहिया को बहोरीबन थाने की कमान सौपी गई
*👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शैलेन्द तिवारी की खास रिपोर्ट*
*👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे*
*👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923*

Comments
Post a Comment