ढीमरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर वाहन चोर आया गिरफ्त में देखीये कैसे हाथ लगा शातिर वाहन चोर
CHIEF EDITOR-NEERAJ PANDEY ढीमरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर वाहन चोर आया गिरफ्त में देखीये कैसे हाथ लगा शातिर वाहन चोर उमरिया जिले में करता था वारदाते कटनी पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व मे एक व्यक्ति के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल कीमती लगभग 200000/- बरामद किया गया *घटना का सक्षिप्त विवरणः* दिनांक 29.09.25 को आरोपी बसंत प्रसाद पिता मुन्नी लाल साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम खमतरा से वाहन चोरी के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दो मोटर साइकिल जिला उमरिया से एक मोटरसाइकिल जिला कटनी से चोरी करना बताया।आरोपी ऐसे दो पहिया वाहनों को निशाना बनाता हैं जिन गाड़ियों में वाहन चालक चाबियां लगी छोड़ देते हैं। आरोपी मौका पाकर ऐसे वाहनों को चोरी कर रफू चक्कर हो जाता था। उक्त तीनों मोटरसाइकिल आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी के विरुद...