सतना का चमत्कारी मंदिर, मां कालिका दिन में तीन बार बदलती है रूप,सूरज चढ़ने के साथ आंखों से निकलता है अनोखा तेज
सतना का चमत्कारी मंदिर, मां कालिका दिन में तीन बार बदलती है रूप,सूरज चढ़ने के साथ आंखों से निकलता है अनोखा तेज
सतना , सतना जिले के भटनवारा में माता काली का
अद्भुत मंदिर जो लगभग 700 वर्ष पुराना है यह मूर्ति की
आभा और तेज दिन में लगभग तीन बार बदलता हैं
आईए जानते हैं इस चमत्कारी मंदिर के बारे में
दिन में तीन बार बदलते हैं मां के भाव
मंदिर के पुजारी प्रभात शुक्ला बताते हैं कि इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि माता की प्रतिमा दिन में तीन बार अपने रूप और भाव बदलती है। सुबह, दोपहर और शाम को माता के चेहरे पर अलग-अलग भाव देखने को मिलते हैं। मान्यता यह है कि जैसे-जैसे सूर्य आकाश में अपनी दिशा बदलता है वैसे-वैसे माता के स्वरूप में तेज और भाव भी परिवर्तित होते हैं।सोम्य से करुणा तक दिखते हैं मां के रूप
सुबह माता का स्वरूप शांत और सौम्य नजर आता है। वहीं, दोपहर को उनका चेहरा इतना तेजस्वी हो जाता है कि कोई भक्त उन्हें ज्यादा देर तक देख भी नहीं पाता। लेकिन शाम होते ही माता का भाव अपने भक्तों के लिए करुणा और ममता से भरा हुआ प्रतीत होता है।1974 में प्रतिमा से जब प्रतिमा से निकला पसीना
यह मंदिर केवल मान्यताओं का प्रतीक नहीं, बल्कि कई बार यहां हुए चमत्कारों ने भक्तों को हैरत में डाल दिया है। पुजारी प्रभात शुक्ला पूर्वजों से सुने चमत्कारों का जिक्र करते हुए बताते हैं कि यह केवल किंवदंती नहीं, बल्कि सच्चाई है। उन्होंने बताया कि सन 1974 में एक अद्भुत घटना हुई थी, जब प्रतिमा से अपने आप पसीना निकलने लगा था। इसी तरह, 12 अप्रैल 2004 को मंदिर में आयोजित एक भंडारे में किसी त्रुटि के कारण माता की प्रतिमा का सिर हिलने लगा था। जब गलती का अहसास हुआ और उसे सुधारा गया। तब जाकर प्रतिमा शांत हुई।700 साल से भी पुराना इतिहास
इतिहासकारों और स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मंदिर लगभग 700 से 800 साल पुराना है। इसकी जड़ें मौर्य काल तक जुड़ी बताई जाती हैं। भटनवारा कभी परिहार राजवंश की रियासत का हिस्सा हुआ करता था। लोककथा के अनुसार यह प्रतिमा पहले पास की करारी नदी के किनारे मिली थी। लेकिन कुछ चोर और डाकू इसे चोरी करके ले गए। आश्चर्यजनक रूप से वे इसे ज्यादा दूर नहीं ले जा सके और रास्ते में ही इसे छोड़कर भाग गए। बाद में माता ने एक भक्त को सपने में दर्शन दिए और राजा ने यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया।👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे के साथ ब्यूरो चीफ शिवम त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे
👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923
Comments
Post a Comment