Posts

Showing posts from June, 2025

ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

Image
 ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा   *जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ* *कैलवारा ग्राम में धूमधाम से निकली जगन्नाथ महाराज की रथ यात्रा* कटनी -के ग्राम कैलवारा खुर्द में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगन्नाथ रथ यात्रा पूरे धूमधाम, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निकाली गई। ग्रामवासियों ने परंपरा और आस्था का अनुपम संगम प्रस्तुत करते हुए पूरे गाँव को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की भक्ति में सराबोर कर दिया।"  *रथ सज्जा*: "भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाएं भव्य रूप से सुसज्जित रथ पर विराजमान की गईं। रथ को फूलों, रंग-बिरंगी झंडियों और पारंपरिक सजावट से अलंकृत किया गया, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा।"  *धार्मिक वातावरण*: "रथ यात्रा के दौरान भजन मंडलियों द्वारा संगीतमय कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने समूचे ग्राम को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। बच्चे, युवा, बुजुर्ग – सभी भक्त रथ को खींचने और प्रभु के दर्शन हेतु उमड़ पड़े।" इस रथ यात्रा में ग्राम के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं, तो युव...

कटनी में हुई रिमझिम बारिश

Image
" कटनी शहर में रिमझिम बारिश  से गर्मी से मिली राहत, लोगों के चेहरे खिले" कटनी शहर में आज शाम से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। तपती गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इस बारिश ने बड़ी राहत दी है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहाना हो गया है। सड़कों पर पानी की बूंदें गिरते ही बच्चों ने बाहर निकलकर बारिश का लुत्फ उठाया, वहीं दुकानदारों और राहगीरों के चेहरों पर भी मुस्कान देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों तक ऐसे ही हल्की बारिश जारी रह सकती है। गर्मी से बेहाल जनता के लिए ये बारिश किसी वरदान से कम नहीं। चीफ एडीटर-नीरज पान्डेय  जिला ब्यूरो चीफ-शैलेन्द्र कुमार तिवारी 

पानी में डूबने से हुई एक व्यक्ति को मौत

Image
 पानी में डूबने से हुई एक व्यकित को मौत रंगनाथ थानाअंतर्गत कावक जी वार्ड दुर्गा भट्ठा के पास खदान में एक वृद्ध व्यक्ति अचानक गिरने से हालत खराब हुई जिसको मौके में उपस्थित आसपास भीड के द्वारा खदान से निकाल कर तत्काल  जानकारी निकटतम थाने रंगनाथ मे दी गई। मौके में पहुंची पुलिस के द्वारा आनन फानन में सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।   चीफ एडिटर -नीरज पांडे  जिला ब्यूरो चीफ- पंडित शैलेंद्र तिवारी

ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ में शासकीय भूमि पर बनाई गई अवैध रूप से पांच दुकानें

Image
 ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में अवैध रूप से शासकीय भूमि पर बनाई गई पांच दुकानें                    तालाब के पास बनी अवैध दो दुकानें              सरकारी स्कूल सामने बनी तीन अवैध दुकाने  ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द में अवैध रूप से पूर्व सरपंच  के पति के द्वारा पांच दुकानों का अवैध रूप से निर्माण किया गया था मिली  जानकरी के अनुसार जिस पर पूर्व में ही कुछ ग्रामीणों और समाज सेवियो के द्वारा शिकायत जिला प्रशासन से भी की गई थी और जब जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की थी  तब ग्रामीणों के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में पिटीशन दायर की गई थी  यह हुई थी कार्यवाही   (खसरा नंबर  326/2 में दो दुकाने और  माध्यमिक शाला की भूमि पर तीन दुकानें)  जिसके फल स्वरुप माननीय उच्च न्यायालय ने उन पांच दुकानों को अवैध घोषित करते हुए उन्हें तत्काल तोड़ने का आदेश दिया था और मिली  जानकरी के अनुसार  आदेश में यह भी स्पष्ट लिखा था कि इन दुकानों को तोड़ने के बा...

प्रिय दर्शनी बस‌स्टैड आटो रिक्शा चालक संघ के द्वारा अक्ष्यक्ष पद का निर्विरोध चुनाव संपन्न*

 * प्रिय दर्शनी बस‌स्टैड आटो रिक्शा चालक संघ के द्वारा अक्ष्यक्ष पद का निर्विरोध चुनाव संपन्न*  कटनी- प्रिय दर्शनी बस‌स्टैड आटो रिक्शा चालक संघ के द्वारा सर्व सहमति के साथ हमेशा की तरह एक जुटता का प्रतीक दिखाते हुए पूर्व बस स्टैंड आटो रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष पद पर आसीन मिलन सार अपने पद पर कर्मस्ठसील सभी आटो चालक भाईयों के दुःख सुख में कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने वाले राजेंद्र रजक को पुनः अध्यक्ष पद  मनोनीत किया गया। मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थित   इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज पांडे,अंकित मिश्रा  (ट्रांसपोर्ट बस औनर ), भूतपूर्व शिक्षक रामनरेश त्रिपाठी जी( जय हिन्द आटो चालक संघ जिला अध्यक्ष), एवं आटो रिक्शा चालक संघ जिला अध्यक्ष राज सिंह (बड़े भाई), वरिष्ठ पत्रकार हजारीलाल जाटव ,एवं राजेश तिवारी, आटो संघ के सभी पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में आटो चालकों बस स्टैंड व्यापारीसंघ की उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम को सफलतापूर्व संचालित करते हुए सर्वप्रथम पधारे हुए मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाते हुए। स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात राज सिंह बड़े जिला अध्यक्ष के द्व...