ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ में शासकीय भूमि पर बनाई गई अवैध रूप से पांच दुकानें
ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में अवैध रूप से शासकीय भूमि पर बनाई गई पांच दुकानें
सरकारी स्कूल सामने बनी तीन अवैध दुकाने
ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द में अवैध रूप से पूर्व सरपंच के पति के द्वारा पांच दुकानों का अवैध रूप से निर्माण किया गया था मिली जानकरी के अनुसार जिस पर पूर्व में ही कुछ ग्रामीणों और समाज सेवियो के द्वारा शिकायत जिला प्रशासन से भी की गई थी और जब जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की थी तब ग्रामीणों के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में पिटीशन दायर की गई थी
यह हुई थी कार्यवाही
(खसरा नंबर 326/2 में दो दुकाने और माध्यमिक शाला की भूमि पर तीन दुकानें) जिसके फल स्वरुप माननीय उच्च न्यायालय ने उन पांच दुकानों को अवैध घोषित करते हुए उन्हें तत्काल तोड़ने का आदेश दिया था और मिली जानकरी के अनुसार आदेश में यह भी स्पष्ट लिखा था कि इन दुकानों को तोड़ने के बाद इस शासकीय भूमि को संरक्षित रखा जाए इस पर किसी भी प्रकार का निर्माण न किया जाएउसी जगह फिर से बन गयी दुकानें
लेकिन मिली जानकरी के अनुसार पूर्व सरपंच के पति के दबंगता दिखाते हुए और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए वहां पुनः दुकानों का निर्माण कर लिया गया है जो की पूर्णतः अवैध है वह शासकीय भूमि शासकीय भवनों के लिए संरक्षित रखी गई है लेकिन पूर्व सरपंच के पति की महत्वाकांक्षाओं के द्वारा इन दुकानों का निर्माण किया गया है और इन दुकानों को किराए पर देकर अपनी एक आय बनाने का प्रयास भी किया गया है यहाँ दो दुकाने पंचायत भवन से कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे है और तीन दुकान माध्यमिक शाला कैलवारा खुर्द की ठीक सामने बाउंड्री से लगी हुई है माध्यमिक शाला कैलवारा खुर्द की बनी दुकानों की शिकायत कई बार स्कूल प्रबंधन और उच्च अधिकारियों से भी की गई है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है वर्तमान में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का संकल्प है कि किसी भी शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण यदि होता है तो इस अवैध निर्माण को तत्काल धराशाही कर शासकीय भूमि को संरक्षित रखा जाए यह दुकान ग्रामीणो से मिली जानकरी पूर्व सरपंच के पति और वर्तमान में उपसरपंच के द्वारा बनाई गई है यहां के वर्तमान में सरपंच छुटटू कोल से भी इस बारे में जानकारी ली गई उनका कहना यह है कि यह दुकान पूर्णता है अवैध है और मैंने अभी इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय में भी जनसुनवाई के अंतर्गत दी है वहां से मुझे आश्वासन मिला है कि इन दुकानों पर बहुत जल्द कार्यवाही होगी
ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के पंच वार्ड क्रमांक 02 नीरज पान्डेय के द्वारा यह भी निवेदन किया गया है यदि किसी प्रतिनिधि का कब्जा शासकीय भूमि पर होना साबित होता है तो उनका पद भी निरस्त होना चाहिए मेरा इस चैनल के माध्यम से कलेक्टर महोदय से विनम्र निवेदन है कि इस शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की निष्पक्षता से जांच करें और सत्य साबित होने पर उप सरपंच के पद से भूषण पाठक जी को हटाया जाए ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के सरपंच छुटटू कोल और पंच नीरज पांडे और सहयोगियों के द्वारा इन दुकानों को तत्काल ध्वस्त अथवा गिराने की मांग इस मीडिया चैनल के माध्यम से की जा रही है
ब्यूरो चीफ -शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


Comments
Post a Comment