ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
*जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ*
*कैलवारा ग्राम में धूमधाम से निकली जगन्नाथ महाराज की रथ यात्रा*
कटनी -के ग्राम कैलवारा खुर्द में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगन्नाथ रथ यात्रा पूरे धूमधाम, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निकाली गई। ग्रामवासियों ने परंपरा और आस्था का अनुपम संगम प्रस्तुत करते हुए पूरे गाँव को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की भक्ति में सराबोर कर दिया।"
*रथ सज्जा*:
"भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाएं भव्य रूप से सुसज्जित रथ पर विराजमान की गईं। रथ को फूलों, रंग-बिरंगी झंडियों और पारंपरिक सजावट से अलंकृत किया गया, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा।"
*धार्मिक वातावरण*:
"रथ यात्रा के दौरान भजन मंडलियों द्वारा संगीतमय कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने समूचे ग्राम को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। बच्चे, युवा, बुजुर्ग – सभी भक्त रथ को खींचने और प्रभु के दर्शन हेतु उमड़ पड़े।"
इस रथ यात्रा में ग्राम के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं, तो युवा समूह नाचते-गाते हुए जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ के जयकारे से पूरा ग्राम गुंजायमान रहा – 'जय जगन्नाथ',"
*सुरक्षा और व्यवस्था:*
"ग्राम पंचायत और स्थानीय युवाओं के सहयोग से रथ यात्रा की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। सफाई, पेयजल और चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।"
*आस्था और उत्सव का संगम:*
"कैलवारा खुर्द की यह रथ यात्रा न केवल धार्मिक आयोजन रही, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं का भी जीवंत उदाहरण हैं।
चीफ एडीटर नीरज पांडेय
ब्यूरोचीफ शैलेंद्र तिवारी
Comments
Post a Comment