पूर्व सरपंच कैलवारा खुर्द के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार शिकायत होने के बाद भी वसूली करने में प्रशासन लाचार
chief editor- neeraj pandey

पूर्व सरपंच कैलवारा खुर्द के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार शिकायत होने के बाद भी वसूली करने में प्रशासन लाचार
ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द जनपद पंचायत कटनी के पूर्व सरपंच माधुरी पाठक के द्वारा पूर्व मे किए गये भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है कैलवारा खुर्द के वर्तमान सरपंच के द्वारा लगातार पूर्व सरपंच माधुरी पाठक के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है पूर्व में कैलवारा खुर्द के टिकरिया के आदिवासी सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किये गये थे जिसमे से लगभग 6 लाख रुपए निकाल कर भ्रष्टाचार का आरोप भी पूर्व सरपंच पर लगा हुआ था जो की सिद्ध होने के बाद उस समय के तत्कालीन सचिव विनोद नायक को सस्पेंड कर दिया गया था और उनसे 2 लाख 35 हजार रुपए की रिकवरी भी जमा करवाई जा चुकी है लेकिन सवाल यह उठता है कि सरपंच और सचिव् जब दोनों ही किए गए भ्रष्टाचार के रिकवरी के लिए जवाबदार होते है तो केवल प्रशासन ने सचिव से ही 2 लाख 35 हजार की रिकवरी करके उन्हें बहाल कर दिया जबकि आज दिनांक तक पूर्व सरपंच माधुरी पाठक से सामुदायिक भवन टिकरिया में किए गए भ्रष्टाचार की राशि को प्रशासन जमा नहीं करवा पाया है पूर्व सरपंच के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की परतें खुलती ही जा रही है खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही एक नए भ्रस्टाचार का खुलासा सामने आया है जिसमें तीन ऐसे कार्य किए गए हैं जिसमें स्वीकृत कार्य राशि से अधिक की राशि का आहरण करते हुए पूर्व सरपंच और उस समय के तत्कालीन सचिव के द्वारा राशि का बंदर बांट कर लिया गया है जब इस भ्रष्टाचार के बारे में पता चला तो कैलवारा खुर्द के वर्तमान सरपंच छुट्टु कोल के द्वारा जनसुनवाई 29/07/2025 को शिकायत की गई थी लेकिन उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस पर आज दिनांक 9/12/2025 को पुनः एक बार जनसुनवाई मे शिकायत दी गई है और जनसुनवाई में अधिकारियों के माध्यम से यह आश्वासन दिया गया है कि इस राशि की वसूली बहुत ही जल्द पूर्व सरपंच और उस समय के तत्कालीन सचिव से की जाएगी ऐसे ही और न जाने कितने भ्रष्टाचार किए गए होंगे जिनकी परतें एक-एक करके खुलती ही जा रही है

Comments
Post a Comment