*24 घंटे बाद भी सुराग नहीं: माधवनगर एटीएम चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल*

 Chief editor -Neeraj pandey 

*24 घंटे बाद भी सुराग नहीं: माधवनगर एटीएम चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल



कटनी- शहर के पॉश इलाके माधवनगर में हुई फिल्मी स्टाइल एटीएम चोरी को 24 घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुँच पाई है। पूरी एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने जैसा दुस्साहसिक वारदात शहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़ा प्रश्नचिन्ह छोड़ गया है।


*फिल्मी अंदाज में मशीन उखाड़कर ले गए चोर*

शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे बदमाशों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम बूथ में घुसकर पहले सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़का ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद वे आराम से मशीन को काटते रहे और फिर उसे पिकअप वाहन में लादकर फरार हो गए। अनुमान है कि मशीन में 10 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी थी।


*सीसीटीवी खंगाले जा रहे, लेकिन सफलता नहीं*

वारदात की जानकारी शनिवार सुबह मिली, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस शहर और हाईवे के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी में सामने आया कि आरोपी जबलपुर दिशा की ओर भागे थे। कई टीमें गठित कर नाकेबंदी भी की गई है, लेकिन अब तक न वाहन का पता चला है, न चोरों का।


*पुलिसिंग पर उठ रहे सवाल*

तोड़ी गई मशीन को काटने, उसे वाहन में चढ़ाने और फरार होने की प्रक्रिया में काफी समय लगा होगा। मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर ऐसी बड़ी वारदात होना और पुलिस को भनक तक न लगना, शहर की रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

संपर्क सूत्र 

9926659923,9752047043

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र