*कर्तव्य से बेरुखी और तिरंगे का अपमान: कटनी के ढीमरखेड़ा CEO यजुवेन्द्र कोरी विवादों के घेरे में

Chief editor- Neeraj Pandey 

कर्तव्य से बेरुखी और तिरंगे का अपमान: कटनी के ढीमरखेड़ा CEO यजुवेन्द्र कोरी विवादों के घेरे में


 *ढीमरखेड़ा* (कटनी)। कटनी जिले की ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) यजुवेन्द्र कोरी पर दोहरे गंभीर आरोप लगे हैं: पहला, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति कथित अशोभनीय और अपमानजनक आचरण का, और दूसरा, शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही का। स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों में उनके कामकाज के तरीके को लेकर तीव्र रोष है।

 *राष्ट्रीय ध्वज की मर्यादा भंग* 

हाल ही में ढीमरखेड़ा में आयोजित हुई भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान सीईओ यजुवेन्द्र कोरी के राष्ट्रीय ध्वज पकड़ने के ढंग पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। यह यात्रा क्षेत्र के विधायक, जनपद अध्यक्ष, कर्मचारियों और सैकड़ों लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सीईओ कोरी तिरंगा झंडा पकड़ने में बेरुखी दिखा रहे थे। राष्ट्रीय ध्वज संहिता के विपरीत, वे झंडे को सम्मानपूर्वक ऊंचा और सीधा रखने के बजाय, नीचे की ओर झुलाते हुए नजर आए। नागरिकों का कहना है कि यह आचरण राष्ट्रीय ध्वज के प्रति उनके अनादर और उपेक्षापूर्ण रवैये को दर्शाता है, जो एक जिम्मेदार अधिकारी के लिए अशोभनीय है।

 ' *जबलपुर वाली ड्यूटी': दफ्तर में देरी, जनता परेशान

सीईओ यजुवेन्द्र कोरी के कामकाज पर अनियमितता का भी गंभीर साया है। सूत्रों के अनुसार, सीईओ कोरी ढीमरखेड़ा में निवास नहीं करते, बल्कि प्रतिदिन जबलपुर से 'अप-डाउन' करते हैं।

इस लंबी दूरी की यात्रा के कारण वे अक्सर देर से कार्यालय पहुँचते हैं, जिससे जनपद पंचायत के दैनिक कार्य बुरी तरह बाधित हो रहे हैं। विकास कार्यों और जनहित के मामलों में अनावश्यक देरी हो रही है। जनता का आरोप है कि सीईओ कोरी अपने पद के प्रति गंभीर नहीं हैं और उनकी इस 'शाही ड्यूटी' से प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा है।

 *नागरिकों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग* 

जनपद सीईओ कोरी का राष्ट्रीय ध्वज के प्रति कथित लापरवाही पूर्ण रवैया और ड्यूटी में अनियमितता, दोनों ही मामले स्थानीय प्रशासन की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से इस अति गंभीर मामले का संज्ञान लेने और यजुवेन्द्र कोरी के आचरण तथा ड्यूटी में लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

विश्वसनीय खबरों और विज्ञापन  के लिए संपर्क करें

9926659923,9752047043

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र