*ब्राह्मण समाज में आक्रोश, संतोष वर्मा के कथित विवादित बयान के खिलाफ कटनी में पुतला दहन
chief editor- neeraj pandey
*ब्राह्मण समाज में आक्रोश, संतोष वर्मा के कथित विवादित बयान के खिलाफ कटनी में पुतला दहन
कटनी । प्रदेश के प्रमोटी आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों के बारे में कथित रूप से किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर कटनी में ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। समाज के लोग सुभाष चौक पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए, जहाँ ब्राह्मण महिला मंडल की महिलाओं ने संतोष वर्मा के पुतले की जूतों से पिटाई की और बाद में पुतले का दहन किया।
*अभद्र टिप्पणी का आरोप, पूरे समाज में रोष*
ब्राह्मण समाज का आरोप है कि एक जनसभा में संतोष वर्मा ने ब्राह्मण बेटियों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की, जिसकी वजह से केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में स्वर्ण समाज में भी रोष व्याप्त है। उपस्थित लोगों ने संतोष वर्मा के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की।
*कड़ी कार्रवाई की मांग*
जिला ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजू शर्मा ने कहा कि समाज की बेटियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि केवल निलंबन नहीं, बल्कि अधिकारी को सेवा से बर्खास्त किया जाए और आवश्यक हो तो जेल भेजा जाए, ताकि समाज में स्पष्ट संदेश जा सके।
*समाज का स्पष्ट संदेश*
कार्यक्रम में मौजूद समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि ब्राह्मण समाज अपनी बेटियों के सम्मान से जुड़ी किसी भी टिप्पणी या खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगा। सभी संगठनों ने एकजुट होकर कथित बयान के विरोध में कार्रवाई की मांग की और कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

Comments
Post a Comment