*एनकेजे पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार*
Chief editor -neeraj pandey
*एनकेजे पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार*
टनी। थाना एनकेजे पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो अलग-अलग मामलों में पिछले डेढ़ महीने से फरार चल रहे इनामी आरोपी विनोद उर्फ गुड्डा चौधरी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उषा राय के मार्गदर्शन में की गई।
06 अक्टूबर 2025 को आरोपी के खिलाफ दो गंभीर अपराध दर्ज किए गए थे। पहला मामला सूचनाकर्ता बाला जी राव की शिकायत पर दर्ज हुआ, जिसमें आरोपी ने हत्या की नीयत से हमला कर गंभीर चोट पहुँचाई थी। इस पर थाना एनकेजे में अपराध क्रमांक 423/25, धारा 296, 351(3), 109(1) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया। उसी दिन आरोपी की पत्नी सोनम चौधरी ने भी पति द्वारा मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 424/25, धारा 296, 115(2), 351(3) BNS पंजीबद्ध हुआ। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई, मुखबिर सक्रिय किए गए और साइबर सेल के माध्यम से लगातार लोकेशन संबंधी जानकारी जुटाई जाती रही। 21 नवंबर को थाना प्रभारी को सूचना मिली कि आरोपी छोटी खिरहनी शनि मंदिर के पास देखा गया है। टीम तत्काल मौके पर पहुँची, घेराबंदी की और आरोपी विनोद उर्फ गुड्डा चौधरी (38 वर्ष, निवासी बड़ी खिरहनी) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बांस के डंडे जप्त किए।
ब्यूरो चीफ शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment