राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के पंचायत भवन में परियोजना स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरकार की मनसा अनुसार राष्ट्रीय पोषण माह दिनांक 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक परियोजना स्तरीय कार्यक्रम करना अनिवार्य है इसी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 10 अक्टूबर2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी अंतर्गत जिला कार्य क्रम अधिकारी वनश्री कुवैत जी के मार्गदर्शन में परियोजना मुड़वारा अंतर्गत समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन किया गया सभी उपस्थित जनों को पोषण से संबंधित हरी सब्जी, मोटे अनाज, पौष्टिक टेक होम राशन ,के व्यंजन का उपयोग करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया गया मानव श्रृंखला निर्मित कर पोषण के प्रति जागरूक रहने हेतु शपथ दिलवाई गई बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने फास्ट फूड एवं जंक फूड से दूरी बनाए रखने हेतु समझाया गया उक्त कार्यक्रम परियोजना अधिकारी विद्या पांडे सेक्टर पर्यवेक्षक सोमवती पटेल ग्राम के सरपंच श्री छुट्टू कोल वार्ड नंबर 2 के पंच नीरज पांडे ,रोजगार सहायक जयंती चक्रवर्ती, श्यामलाल श्रीवास प्यारेलाल चौधरी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता पांडे अनीता चक्रवर्ती ,मिथिलेश दुबे ,मंजू कोल ,सुनीता कोल दुर्गा कोल ,राफिया बी लक्ष्मी कोल,पुष्प लता पाठक, संगीता खांडेकर ,रीता यादव ,गीता कोल ,कौशल्या गर्ग ,पूनम चौधरी ,व ग्राम की लगभग 50 महिलाएं उपस्थित रही
सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा की और आंगनवाड़ी के अधिकारी व कार्य कर्ताओं ने पूरी मेहनत और लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया
*👉विश्वसनीय खबरों के लिए बने रहे जनता की आवाज न्यूज़ चैनल के साथ
चीफ एडिटर पंडित नीरज पांडे
ब्यूरो चीफ शैलेंद्र तिवारी
*👉अपनी खास खबर एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करे*
*👉संपर्क सूत्र=9752047043, 9926659923*
Comments
Post a Comment