*दृढ़ोमर वैश्य समाज ने मनाया स्वतंत्रता दिवस*

चीफ एडिटर-नीरज पांडेय

*दृढ़ोमर वैश्य समाज ने मनाया स्वतंत्रता दिवस*

भारत की आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत होकर दृढ़ोमर वैश्य समाज एवं नवयुवक मण्डल के द्वारा नदीपर स्थित समाज भवन मे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्रीमति सरोज बच्चन नायक, श्री जी डी गुप्ता, श्री राजेंद्र नायक, श्री गिरजा शंकर गुप्ता, श्री देवेंद्र नायक, श्री डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता  के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तदुपरांत उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा की आज 79वां स्वतंत्रता दिवस है। हम दशकों के साहस, एकता और विकास को याद करते हैं। यह एक विशेष दिन है क्योंकि 1947 में, भारत वर्षों के कठोर संघर्षों और बलिदानों के बाद ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ था। हम दशकों से साहस, एकता और विकास को याद करते हैं। यह दिन हमे अपनी उस जिम्मेदारी को भी याद दिलाता है की हम सौहाद्र एवं एकता की भावना को मजबूत रखे। आज के इस दिवस मे समाज से आवाहन करते हैं की समाज को मजबूत बनाने, समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने की पहल करना चाहिए । ध्वजारोहण के इस अवसर पर दृढ़ोमर वैश्य समाज के सदस्यों विजय गुप्ता, संतोष नायक, अनूप नायक, राजकुमार नायक,अरुण नायक, सुरेन्द्र नायक, प्रभात नायक, नीरज गुप्ता, घनश्याम नायक, राजेश गुप्ता, डॉक्टर प्रशांत नायक, दीपक नायक, विवेक नायक, श्रीकांत गुप्ता, आशीष नायक, नितेश नायक, बबलू नायक, आदित्य नायक, सचिन नायक,विपिन गुप्ता डॉ गंगा नायक, सार्थक नायक, नीलेश नायक, वेद नायक,महिला प्रकोष्ठ से अमिता नायक, स्वाति नायक,पूजा नायक, निशा गुप्ता,प्रशंसा नायक आदि स्वजातीय बंधुओं की सराहनीय उपस्थिति रही l

ब्यूरो प्रमुख शैलेंद्र तिवारी



Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र