आज दिनांक तक नहीं मिला ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द के टिकरिया में चोरी हुआ सामुदायिक भवन

 आज दिनांक तक नहीं मिला ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के टिकरिया में चोरी हुआ सामुदायिक भवन

आज के समय मे सामान चोरी की वारदाते तो सभी ने सुनी होगी लेकिन अब सामान नही भवन ही चोरी होने लगे है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ के टिकरिया मे सामने आया है टिकरिया एक आदिवासी बस्ती है यहाँ आदिम जाती कल्याण विभाग से 26/01/2019 मे सामुदायिक भवन की स्वीकृति होती है जो कि राशी 10लाख की होती है  स्वीकृति के बाद यह पैसा ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ के खाते मे 10 लाख रूपये 25/03/2022 को जमा हो जाता है इसके बाद इस पैसे पर पूर्व  सरपंच माधुरी भूषण पाठक  और तत्कालीन सचिव की नजर पड़ती है दोनो मिलकर इस पैसे को मार्च 2022 और अप्रैल 2022 बीच मे ही निकालकर समझ लेते है लगभग 6 लाख की राशी निकाली जा चुकी है 4 लाख का अभी हिसाब सामने नही आया है लेकिन ऐसा अनदेशा है कि संपूर्ण राशी का दोनो के बीच बंदरबाट हो चुका होगा आखिर कब तक ऐसे भृषटाचार ग्राम पंचायतों मे होते रहेंगे 


आदिवासियों की यह मांग है  सरकार से कि आदिवासियों कि हक मारने वालो पर कठोर कार्यवाही करते हुये इनसे समस्त राशी की ब्याज सहित वसूली की जानी चाहिए और इनके सरकारी पद भी छीन लिये जाने चाहिये 

इनके द्वारा शिकायत की गई थीo

मनीष गौतम,नरेन्द्र दुबे, राजेश गढ़ारी ,नीरज पांडेय, शिव प्रकाश चक्रवर्ती एवं भृषटाचार के खिलाफ खड़ा हुआ हर ग्राम वासी 

शिकायत के बाद हुई कार्यवाही- इस भ्रष्टाचार की शिकायत भी की गई लेकिन कार्यवाही के नाम पर तत्कालीन सचिव को निलंबित कर दिया गया जिसके बाद तत्कालीन सचिव के द्वारा अपने हिस्से की राशि को जमा कर पुन अपनी नौकरी पा ली गई लेकिन मुद्दा यह है कि आज दिनांक तक पूर्व सरपंच माधुरी पाठक से किसी भी प्रकार की कोई राशि की वसूली नहीं हुई है और यदि यह राशि की वसूली नहीं होती है तो ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द के टिकरिया के आदिवासियों को न्याय कैसे मिलेगा उनका सामुदायिक भवन कैसे बनेगा सरकार से यह उम्मीद है कि इसकी बाकी वसूली पूर्व सरपंच माधुरी भूषण पाठक से कराकर वहां एक नया सामुदायिक भवन बनाने के लिए ग्राम पंचायत कैलवारा खुद को आदेशित करें ताकि आदिवासियों को भी उनका हक मिल सके

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र