खजुराहो सांसद श्री शर्मा ने, बड़वारा में जन जातीय गौरव रथ को दिखाई हरी झंडी

Chief editor- Neeraj Pandey 

खजुराहो सांसद श्री शर्मा ने, बड़वारा में जन जातीय गौरव रथ को दिखाई हरी झंडी

भाजपा जिला अध्यक्ष,विधायक,पूर्व महापौर और जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी

कटनी (13 नवंबर)- बुधवार को जनपद पंचायत बड़वारा के सभागार में खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा की अध्यक्षता में जनजातीय गौरव दिवस को भव्य तरीके से आयोजित करने के संबंध में बैठक आयोजित कर आवश्यक तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। सांसद श्री शर्मा ,बड़वारा विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, कटनी के पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा जायसवाल एवं अन्य जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने, स्वतंत्रता संग्राम और सांस्कृतिक विरासत में उनके योगदान को याद करने तथा जनजातीय क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। भव्य तरीके से आयोजन करने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सुझाव दिए। इसके पूर्व खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री शर्मा जी का स्वागत एवं अभिनंदन बड़वारा विधायक,जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। सांसद श्री शर्मा ने जनजाति गौरव रथ को हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया। उन्होंने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन भव्य और दिव्य तरीके से किया जाए। इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों- कर्मचारियों की सहभागिता अधिक से अधिक हो। इस दौरान जनपद पंचायत बड़वारा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रभा तेकाम सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही। 
विश्वसनीय खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 
9926659923,9752047043

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र