महिलाओं की समुचित भागीदारी और महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने से होगा ग्रामों का समग्र विकास – जिला पंचायत सीईओ सुश्री कौर
Chief editor- Neeraj Pandey
महिलाओं की समुचित भागीदारी और महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने से होगा ग्रामों का समग्र विकास – जिला पंचायत सीईओ सुश्री कौर
कटनी (11 नवम्बर) - महिलाओं की समुचित भागीदारी एवं महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने से ग्रामों के विकास को गति मिलेगी। महिलाएं ग्राम सभाओं में पहुंचकर विकास कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि गांवों का विकास सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकें। कुछ इस प्रकार के विचार जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने जनपद पंचायत कटनी के द्वारका भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए व्यक्त किए । उल्लेखनीय है कि महिलाओं के नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत कटनी के द्वारिका भवन में आयोजित किया जा रहा है । महिला जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत स्तर पर निर्णायक भूमिका में प्रभावी रूप से दक्ष करने प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्रीमती बबीता सिंह एवं जया कोष्टी के द्वारा गतिविधि आधारित प्रशिक्षण में 73वे संविधान में ,महिला नेतृत्व जेंडर ,स्टेकहोल्डर्स ,ग्राम सभा के सशक्तिकरण आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप सिंह, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री पंकज कुमार नामदेव, जिला समन्वयक कमल सिंह ठाकुर, विकासखंड
समन्वयक श्री जग्गी प्रसाद पटेल विकासखंड समन्वयक श्री संजय पटेल, एसआईआरडी से रविकांत राय, विभिन्न ग्राम पंचायतों से महिला सरपंच,पंच प्रतिभागी उपस्थित रहे।
विश्वसनीय खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
9926659923,9752047043

Comments
Post a Comment