वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद बड़गैया जी की धर्म पत्नी और भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री और वरिष्ठ नेता श्री विनोद बड़गैया जी की माता जी का स्वर्गवास हो गया है आगे की जानकारी इस प्रकार है

 

श्रीमती मन्नी बाई बड़गैया 
स्वर्गवास दिनांक 21/10/2025

वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद बड़गैया  जी की धर्मपत्नी और भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता विनोद बड़गैया जी कि माता जी का स्वर्गवास दिनांक 21/10/2025 को हो गया है जिसका अग्नि  संस्कार दिनांक 22/10/2025 को  इलाहाबाद ( प्रयागराज) से संपन्न हुआ है शेष कार्य निज निवास  लखेरा विवेकानंद वार्ड नंबर 37 बड़ी खेरमाई  मंदिर के पीछे  से संपन्न होगा

अतः आगे का कार्यक्रम जिसमें गंगा जली पूजन और तेरहवीं शामिल है वह दिनांक 03/11/2025 को  उनके निज निवास लखेरा से संपन्न होगा अतः आप सब को सूचनार्थ 

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी खबर- कटनी जिला उद्योग विभाग मे फर्जीवाड़े की खुलने लगी परते

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तपस्या परिहार कटनी की नई निगमायुक्त, शिशिर गेमावत का भी तबादला, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई IAS अधिकारियों के तबादले

कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल जी के द्वारा किसानों की उपजी समस्या के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र