आज दिनांक तक नहीं मिला ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द के टिकरिया में चोरी हुआ सामुदायिक भवन
आज दिनांक तक नहीं मिला ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के टिकरिया में चोरी हुआ सामुदायिक भवन आज के समय मे सामान चोरी की वारदाते तो सभी ने सुनी होगी लेकिन अब सामान नही भवन ही चोरी होने लगे है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ के टिकरिया मे सामने आया है टिकरिया एक आदिवासी बस्ती है यहाँ आदिम जाती कल्याण विभाग से 26/01/2019 मे सामुदायिक भवन की स्वीकृति होती है जो कि राशी 10लाख की होती है स्वीकृति के बाद यह पैसा ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ के खाते मे 10 लाख रूपये 25/03/2022 को जमा हो जाता है इसके बाद इस पैसे पर पूर्व सरपंच माधुरी भूषण पाठक और तत्कालीन सचिव की नजर पड़ती है दोनो मिलकर इस पैसे को मार्च 2022 और अप्रैल 2022 बीच मे ही निकालकर समझ लेते है लगभग 6 लाख की राशी निकाली जा चुकी है 4 लाख का अभी हिसाब सामने नही आया है लेकिन ऐसा अनदेशा है कि संपूर्ण राशी का दोनो के बीच बंदरबाट हो चुका होगा आखिर कब तक ऐसे भृषटाचार ग्राम पंचायतों मे होते रहेंगे आदिवासियों की यह मांग है सरकार से कि आदिवासियों कि हक मारने वालो पर कठोर कार्यवाही करते हुये इनसे समस्त राशी की ...