Posts

Showing posts from May, 2025

आज दिनांक तक नहीं मिला ग्राम पंचायत केलवारा खुर्द के टिकरिया में चोरी हुआ सामुदायिक भवन

  आज दिनांक तक नहीं मिला ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के टिकरिया में चोरी हुआ सामुदायिक भवन आज के समय मे सामान चोरी की वारदाते तो सभी ने सुनी होगी लेकिन अब सामान नही भवन ही चोरी होने लगे है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ के टिकरिया मे सामने आया है टिकरिया एक आदिवासी बस्ती है यहाँ आदिम जाती कल्याण विभाग से 26/01/2019 मे सामुदायिक भवन की स्वीकृति होती है जो कि राशी 10लाख की होती है  स्वीकृति के बाद यह पैसा ग्राम पंचायत कैलवारा खुद॔ के खाते मे 10 लाख रूपये 25/03/2022 को जमा हो जाता है इसके बाद इस पैसे पर पूर्व  सरपंच माधुरी भूषण पाठक  और तत्कालीन सचिव की नजर पड़ती है दोनो मिलकर इस पैसे को मार्च 2022 और अप्रैल 2022 बीच मे ही निकालकर समझ लेते है लगभग 6 लाख की राशी निकाली जा चुकी है 4 लाख का अभी हिसाब सामने नही आया है लेकिन ऐसा अनदेशा है कि संपूर्ण राशी का दोनो के बीच बंदरबाट हो चुका होगा आखिर कब तक ऐसे भृषटाचार ग्राम पंचायतों मे होते रहेंगे  आदिवासियों की यह मांग है  सरकार से कि आदिवासियों कि हक मारने वालो पर कठोर कार्यवाही करते हुये इनसे समस्त राशी की ...